बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इस आर्टिकल में जानें कि बैंक खुलवाते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

 
which bank account is best

किसी भी क्षेत्र या काम में मुनाफा पाने के लिए जरूरी है कि हम पहले अच्छे से जानकारी ले लें। जैसे अगर आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना है तो भी आप पहले सारी जानकारी लें। हम अक्सर किसी भी बैंक में खाता खुलवा लेते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बिंदु जिनको बैंक खुलवाने से पहले दिमाग में जरूर रखना चाहिए।

ब्याज दर का रखें ध्यान (Interest Rate)

bank intrest rate

बैंक अकाउंट खुलवाने के पीछे का एक बहुत बड़ा मकसद ज्यादा से ज्यादा ब्याज प्राप्त करना होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने से पहले ब्याज की जानकारी अच्छे से लें। हर बैंक की ब्याज दर अलग होती है जिसकी जानकारी आपको ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट से मिल जाएगी।

अन्य सुविधाओं की लें जानकारी

बैंक में ना सिर्फ पैसे जमा होते हैं बल्कि म्यूचुअल फंड, लॉकर, बीमा, ऋण और एफडी जैसी कई सुविधाएं होती हैं। इस सभी बिंदुओं की जानकारी लेना भी जरूरी है। जो बैंक आपको ज्यादा सुविधा दे उसी बैंक में खाता खुलवाएं।

न्यूनतम राशि की लें जानकारी

things to note while opening bank

कुछ सालों पहले तक हम किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस का अकाउंट खुलवा सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम न्यूनतम राशि के साथ बैंक खुलवाना होता है। कुछ बैंक की न्यूनतम राशि 500 तो कुछ की 1000 है। बैंक खुलवाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

उपलब्धता का रखें ध्यान

इन सभी बातों के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि बैंक आपके घर के पास हो या आप ऑनलाइन आसानी से अपना काम कर पाएं। चूंकि कई बार अचानक से बैंक का काम आ जाता है जिसके बाद पूरे होने की वजह से आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही कई बैंक की ऑनलाइन सुविधा भी सुविधाजनक नहीं होती है।

इसे भी पढ़ेंःबैंक से जुड़े इन कामों को घर बैठे-बैठे कर सकती हैं आप

तो ये थी कुछ बातें जिनको बैंक खुलवाते वक्त दिमाग में जरूर रखना चाहिए। अगर आप इसके अलावा फाइनेंस से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP