क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक लॉकर तक जानें क्या होंगे नए साल पर नियमों में बदलाव

नए साल पर कई सारे नियमों में बदलाव हुआ है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड और बैंक लॉकर में क्या बदलाव होगा। 

credit card new rules in year  in hindi

नया साल शुरू होने पर सरकार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आती है। इन बदलावों का असर आम आदमी की जिंदगी पर भी पड़ता है। इस नए साल पर जो बैंकिंग सेजुड़े हुए बदलाव किए जाएंगे उन बदलावों के बारे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे ताकि इन नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

बैंक लॉकर से जुड़ा नियम

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक लॉकर से संबंधित नए निर्देश जारी किए हैं। इस नियम को 1 जनवरी 2023 से लागू किया है। इस नियम के अनुसार लॉकर के मुद्दे पर बैंक अब ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर सकते हैं।

नियमों के लागू होने के बाद अगर बैंक लॉकर में रखे सामान का कोई नुकसान होता है तो ऐसे में बैंक की भी इसके लिए जिम्मेदार होगा और बैंक की जवाबदेही तय होगी। आपको बता दें कि बैंक और ग्राहको के बीच एक एग्रीमेंट भी साइन किया जाएगा। इसके साथ-साथ बैंकों को अपने ग्राहकों को लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव के बारे में सभी जानकारी एसएमएस और अन्य माध्यमों से देनी पड़ेगी।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

new year rules related to credit card

आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट से जुड़ी हुई सुविधा है। यह बदलाव एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवार्ड में बदलाव कर रहा है।(अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत)

इसके अनुसार ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्रेडिट कार्ड में बचे सभी रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान पहले ही कर दें ताकि उन्हें नए नियमों के तहत रिवार्ड प्वाइंट से जुड़ी हुई सुविधा दी जाए।

इसे भी पढ़ें- Best Saving Scheme: इस बैंक की FD में निवेश करने पर मिलेगा 7.75 तक का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल्स

जीएसटी से जुड़े नियम

आपको बता दें कि जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े नियमों में भी कुछ बदलाव हुए हैं। सरकार के द्वारा 1 जनवरी से ही जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है। ऐसे में जिन व्यापारियों का टर्न ओवर पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक है उनके लिए अब इलेक्ट्रिक बिल जनरेट करना जरूरी हो जाएगा।

तो ये थे वो सभी बदलाव जो नए साल से लागू होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP