ज्यादातर लोग गोल्ड ज्वैलरी, प्रॉपर्टी पेपर्स आदि इम्पोर्टेन्ट चीजों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का यूज करते हैं। सेविंग्स अकाउंट, एफडी व कई स्कीम्स की तरह ही बैंक लॉकर को लेते समय भी नॉमिनेशन जरूरी है ताकि लॉकर खुलवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद लॉकर में रखा सामान उस व्यक्ति के नॉमिनी को मिल जाए।
आपको बता दें कि बैंक लॉकर के नॉमिनी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के क्या नियम हैं।
आरबीआई के अनुसार अगर किसी व्यक्ति यानी की धारक ने अपने लॉकर के लिए नॉमिनी चुना है तो बैंक उस लॉकर धारक की मौत के बाद नॉमिनी को लॉकर को एक्सेस करने और उसका सामान निकालने का अधिकार देता है। नॉमिनी चाहे तो बैंक लॉकर जारी रख सकता है या फिर लॉकर की चीजें निकालकर उसे बंद भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों लिखा होता है हर नोट पर 'मैं धारक को... रुपये अदा करने का वचन देता हूं'
अगर लॉकर धारक ने लॉकर के लिए कोई नॉमिनी नहीं बनाया है तो बैंकों कोआरबीआईकानिर्देश है कि वह लॉकर धारकों के एडवोकेट के साथ डिसीजन ले कर लॉकर की एक्सेस, लॉकर धारकों(अगर जॉइंट लॉकर है) के बेटे या बेटी को देंगे।
इसे भी पढ़ें-100, 200, 500 और 2000 रुपए के एक नोट को छापने में खर्च होते हैं इतने रुपए
अगर लॉकर जॉइंट में खोला गया है और खुलवाने वाले में से किसी एक धारक ने या दोनों धारकों ने नॉमिनी नियुक्त किया है तो लॉकर दोनों धारकों में से किसी एक की मौत होने पर नॉमिनी और दूसरे लॉकर धारक के साथ लॉकर एक्सेस कर सकता है।(अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत)
लॉकर धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी या उस बैंक का अगर कोई होल्डर है तो बैंक लॉकर से चीजें निकालने की परमिशन देने से पहले बैंक उस लॉकर में रखी चीजों की इन्वेंट्री बनाता है। यह इन्वेंट्री नॉमिनी या बैंक होल्डर की मौजूदगी में बनाई जाती है।
तो यह थी जानकारी बैंक की प्रक्रिया से जुड़ी हुई ।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।