इन 7 ऑनलाइन स्कैम से लोगों को लगी लाखों की चपत, कहीं पार्सल डिलीवरी से हैं परेशान तो कहीं वॉट्सएप से खाली हो रहा अकाउंट

स्कैमर्स आपको पार्सल की डिलीवरी के लिए पेमेंट करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं जो आपने कभी नहीं ऑर्डर किया था।  ऑनलाइन स्कैम से लोगों को लाखों की चपत लग चुकी है और ऐसे रखें सावधानी।

How to protect myself from scams

फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटाले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह होते हैं। इन घोटालों में, स्कैमर्स आपको पार्सल की डिलीवरी के लिए पेमेंट करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं जो आपने कभी नहीं ऑर्डर किया था। वे अक्सर आपको एक अनजान लिंक या फाइल खोलने के लिए भी मजबूर करने की कोशिश करते हैं। जिससे स्कैमर्स बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर के आपको लाखों रुपयों की चपत लगा सकते हैं।

whatsapp scams

हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें शामिल हैं:

20 मई 2023 को प्रकाशित हुई मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को महाराष्ट्र नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताने वाले एक स्कैमर्स ने दिल्ली के एक डॉक्टर से 4.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। स्कैमर ने 34 वर्षीय महिला को बताया कि FedEx कूरियर में बड़ी मात्रा में उससे जुड़ी MDMA ड्रग (मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) का पता चला है। स्कैमर्स ने अपने खातों में अस्थायी तौर पर पूरी राशि सौंपने के लिए मजबूर किया। इसी बीच महिला डॉक्टर को धोखे में रख कर अकाउंट खाली कर दिया।

वहीं 28 जून 2023 की इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के एक छात्र ने कूरियर घोटाले में फंसकर 1,34,650 रुपये गंवा दिए। कथित तौर पर उसे FedEx कर्मचारी के तौर पर प्रस्तुत करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया था। कॉल करने वाले ने उसे आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए स्काइप कॉल में शामिल होने के लिए कहा था। इतने पर छात्र की डेटा चोरी कर के स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट से पैसे खाली कर दिये।

शेफाली चौधरी नाम की एक महिला पार्सल घोटाले का शिकार हो गईं, उनसे हैंडलिंग फीस के लिए 5 रुपये का पेमेंट करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्हें 5 रुपये के बजाए 80,000 रुपये का नुकसान हो गया। क्योंकि एक फेक पेमेंट लिंक के माध्यम से उनके बैंक खाते से दो बार 40,000 रुपये काट लिए गए।

beware of these sever everyday scams

अपने पैसे और डेटा की सुरक्षा के लिए, इन घोटालों की पहचान करना महत्वपूर्ण है। यहां सात नए फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटालों की पहचान करने के तरीके दिए गए हैं:

अनजान पार्सल डिलीवरी की सूचना (Suspicious Parcel Delivery Notification)

अगर आपको किसी अनजान पार्सल डिलीवरी की सूचना मिलती है, तो इसे अनदेखा करने से पहले कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है। क्या मैसेज में कोई गलती नजर आ रहा है? क्या यह किसी जाने पहचाने कंपनी से सेवा के लिए मैसेज मिला है? अगर आप अनिश्चित हैं, तो आप इसके लिए कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र से सीधे संपर्क कर सकते हैं और पार्सल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। ऐसे किसी भी अनजान मैसेज या ओटीपी से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर न करें, जिसके बारे में आप अनजान हों।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर स्कैम से बचने के लिए लें इन टिप्स की मदद

अनजान लिंक या फाइल (Suspicious link or file)

अगर आपको किसी पार्सल की डिलीवरी से जुड़ी सूचना के साथ लिंक या फाइल मिलती है, तो इसे न खोलें। ये लिंक या फाइलें वायरस या मैलवेयर से संक्रमित हो सकती हैं। मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसे सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह किसी व्यक्ति या संगठन के कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप लिंक या फाइल खोलने के लिए उत्सुक हैं, तो आप इसे किसी एंटीवायरस स्कैनर से स्कैन कर सकते हैं।

बगैर जानकारी पैसे की वापसी (Unexpected refund)

अगर आपको अनपेक्षित पैसे की वापसी होती है, तो यह फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटाले का संकेत हो सकता है। स्कैमर्स अक्सर आपको एक पार्सल की वापसी के लिए पेमेंट रिफंड करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे आपसे आपके खाते से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं। अगर आप इस बात से अनजान हैं तो ऐसी स्थिति में तुरंत डिलीवरी कंपनी के हेल्पलाइन नंबर की मदद से कस्टमर केयर से संपर्क करें।

beware these sever everyday scams

नकली ग्राहक सेवा कॉल (Fake customer service call)

अगर आपको नकली ग्राहक सेवा कॉल आती है, जिसमें आपको एक पार्सल के लिए पेमेंट करने को कहा जाता है, तो ऐसे कॉल से सावधान रहें। स्कैमर्स अक्सर ग्राहक सेवा कॉल का इस्तेमाल करके आपको पार्सल के लिए पेमेंट करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं। इधर उधर की बात कर के आपके अकाउंट या इससे जुड़ी निजी जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pink Whatsapp Scam: नए व्हाट्सएप स्कैम का हुआ खुलासा, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक हो जाएगा खाली

नकली सोशल मीडिया पोस्ट (Fake social media posts)

अगर आप सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट देखते हैं जो आपको एक पार्सल के लिए कम कम पैसों में या मुफ्त में डिलीवरी करने के लिए कहता है, तो सावधान रहें। स्कैमर्स अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों को फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटालों में फंसाने के लिए करते हैं।

these sever everyday scams

नकली ईमेल (Fake email)

अगर आपको किसी मशहूर और बड़े कंपनी से नकली ईमेल मिलता है। जो, आपको पार्सल के लिए पेमेंट करने के लिए कहता है, तो इनसे सावधान रहें। स्कैमर्स अक्सर प्रोफेशनल के तौर पर ईमेल का इस्तेमाल कर के लोगों को फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटालों में फंसाने के लिए करते हैं। स्कैमर्स अपने मेल में आपको भारी छूट और आकर्षक ऑफर का हवाला दे कर आपकी निजी जानकारी ले लेते हैं।

हर रोज होने वाले ऐसी धोखाधड़ी में व्हाट्सएप घोटाला, फर्जी कॉलर घोटाला, ए आई वीडियो घोटाला और पार्सल डिलिवरी घोटाला शामिल है। अपने पैसे और डेटा की सुरक्षा के लिए, इन फर्जी पार्सल डिलिवरी घोटालों के बारे में जागरूक रहना और अपने सगे संबंधियों से इन बातों को शेयर जरूरी है। अगर आप इनमें से किसी भी घोटाले के शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें।

साइबर घोटाले की रिपोर्ट कैसे करें?

साइबर घोटाले के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए किसी भी प्रासंगिक दस्तावेज, जैसे ईमेल के स्क्रीनशॉट, एसएमएस संदेश या कॉल रिकॉर्ड सहित इकट्ठा करें। साइबर क्राइम शिकायत हेल्पलाइन को रिपोर्ट करें। शिकायत दर्ज करने के लिए 1930 पर साइबर क्राइम की शिकायत हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर के कर सकते हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आप अपने रिपोर्ट के स्टेटस को भी जांच सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी वेबसाइट cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP