आज से कुछ सालों पहले भारत में एक जगह से दूसरी जगह समान भेजना काफी मुश्किल का काम होता था। लेकिन अब जहां संचार के संसाधन बढ़े हैं इसलिए एक जगह से दूसरी जगह सामान भेजने के लिए Speed Post से भेजने की प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है। Speed Post से सामान भेजने के लिए आपको साधारण पोस्ट करने से कुछ रुपये ही अधिक लागत के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। लेकिन इसमें एक शर्त ये भी होता है कि आपके सामान को कम समय में भेज दिया जाएगा।
भारत में स्पीड पोस्ट भेजने की प्रक्रिया:
- अपने नजदीकी डाकघर में जाएं या इसे आप भारतीय पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले, स्पीड पोस्ट काउंटर पर जाएं और डाककर्मी को बताएं कि आप स्पीड पोस्ट भेजना चाहते हैं।
- डाककर्मी आपको एक स्पीड पोस्ट फॉर्म भरने के लिए कहेंगे। फॉर्म में पार्सल को प्राप्त करने वाले का नाम, पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर भरें। आपको यह भी भरना होगा कि आप क्या भेज रहे हैं और उसका वजन कितना है। इससे पार्सल का दाम तय किया जाता है। पार्सल में किसी तरह का टूटने का सामान होता है तो इसे सुरक्षित तौर पर ले जाया जाता है।
- एक बार जब आप फॉर्म भर लेते हैं, तो डाककर्मी अगली प्रक्रिया में आपको स्पीड पोस्ट के लिए पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड जानना चाहेंगे। पेमेंट नकद, QR स्कैनर या कार्ड से किया जा सकता है।
- पेमेंट करने के बाद, डाककर्मी आपको एक स्पीड पोस्ट रसीद देगा। इस रसीद को सुरक्षित रखें, क्योंकि इसमें आपकी स्पीड पोस्ट की ट्रैक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Wedding Invitation Message: शादी के कार्ड पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश
पार्सल भेजने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
- पैकेज को अच्छी तरह पैक करें ताकि उसे परिवहन से ले जाने के दौरान किसी तरह का नुकसान न हो।
- पैकेज पर भेजने वाले के साथ रिसीव करने वाले का नाम और पता स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए।
- पैकेज पर "स्पीड पोस्ट" का अलग से टिकट लगाया जाता है ताकि डाक विभाग को पता चले कि पैकेज को जल्दी से डिलीवर करना है।
- अगर आप किमती समान को भेज रहे हैं, तो आप स्पीड पोस्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय स्पीड पोस्ट के लिए आपको अलग से फीस देना होगा, लेकिन यह तय करेगा कि आपका पैकेज सुरक्षित रूप से डिलीवरी हो जाए।
इंडियन पोस्ट के अलावा इन कंपनियों से भी कर सकते हैं स्पीड पोस्ट
- FedEx
- DHL
- UPS
- Bluedart
- Ecom Express
- Sagar Express
- Speedex
- DTDC
इंडियन पोस्ट के अलावा इन कंपनियों से भी स्पीड पोस्ट की अच्छी सुविधा मिल सकती है। ये आमतौर पर बड़े शहरों में ज्यादा तेजी से समय के भीतर सामान वितरण कर सकते हैं।
इन कंपनियों से स्पीड पोस्ट करने के लिए, आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर एक ऑर्डर करना होगा। आपको भेजने वाले के साथ सामान लेने वाले का पता, पैकेट का वजन और आकार, और पैकेज की सामग्री की जानकारी रजिस्टर करनी होगी। इसमें भी आप भुगतान के लिए नकद, कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन कंपनियों से स्पीड पोस्ट करने के लिए, आपको सामान्य पार्सल भेजने में लगने वाले लागत से थोड़ा अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आपको अपने पैकेज को जल्दी से डिलीवर करने की जरूरत है, तो ये कंपनियां एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: झटपट पोस्ट से राखी भेजने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों