बैंक में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने साल 2024 खत्म होने से पहले प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की वैकेंसी अनाउंस कर दी है। इस वैकेंसी के लिए 27 दिसंबर 2024 से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू भी हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी तक, ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SBI में PO के लिए कितनी निकली वैकेंसी?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 26 दिसंबर 2024 को PO भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 586 नियमित और बैकलॉग की 14 खाली पद शामिल हैं।
SBI PO की इस वैकेंसी में 600 में से 240 पद अनरिजर्व कैटेगरी के लिए हैं। इसके अलावा 87 पद एससी, 43 एसटी, 158 ओबीसी और 58 EWS के लिए हैं। वहीं बैकलॉग की 14 भर्तियां एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
SBI PO वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की PO वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का सरकारी नियमों के अनुसार प्रावधान है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार, ग्रेजुएशन के आखिरी साल में भी SBI PO की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अगर वह सिलेक्ट होते हैं तो उन्हें 30.04.2025 को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
एसबीआई की वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा भूटान, नेपाल या कुछ अन्य श्रेणियों के निवासी कुछ शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:RBI ने निकाली वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन
SBI PO 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की PO वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऐसे में इच्छुक और योग्य आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट @sbi.co.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पर करियर का सेक्शन खोजें और वहां वैकेंसी से जुड़े ऑफिशल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- ईमेल आईडी, नाम, और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन की डिटेल्स को ध्यान से भरें।
- डिटेल्स के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और हाथ से लिखा डिक्लेरेशन अपलोड करें।
- आखिरी में फीस जमा करके अपना फॉर्म सबमिट करें।
- सबमिट के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।
SBI PO वैकेंसी की एप्लीकेशन फीस कितनी है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की PO वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं SC/ST/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से पूरी तरह छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डेबिट, क्रेडिट, नेटबैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स
SBI PO का एग्जाम कब हो सकता है?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, SBI PO का एग्जाम 8 से 15 मार्च 2025 के बीच हो सकता है।
बता दें, SBI PO वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन स्टेज के प्रोसेस से होगा। पहले स्टेज में प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स एग्जाम देंगे और फिर तीसरे स्टेज में साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू होगा। (ये टिप्स बढ़ाएंगे इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस)
SBI PO वैकेंसी 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न क्या है?
SBI PO वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा 100 मार्क्स की होती है। परीक्षा में 30 इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न होते हैं। 35 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और 35 रीजनिंग एबिलिटी से रिलेटेड होते हैं।
प्रीलिम्स के बाद मेन्स का एग्जाम होता है। मेंस के एग्जाम में 250 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं।
SBI PO वैकेंसी 2024 से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों