SSC GD Exam Date 2025: एसएससी जीडी, सीजीएल टियर-2 एग्जाम डेट शीट जारी, परीक्षा में बैठने से पहले जान लें रूल्स वरना नहीं मिलेगी एंट्री

एसएससी ने सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2024, जीडी कांस्टेबल 2025 और ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर प्रतियोगी परीक्षा 2023 से 2024 स्किल टेस्ट के लिए एग्जाम डेट शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी एसएससी द्वारा आयोजित एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पढ़ें डिटेल्स।
SC GD Constable Exam Date

SSC Exam Date Sheet: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टियर 2 परीक्षा 2024 और जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार एसएससी 2024-25 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20, 2025 जनवरी और जीडी कांस्टेबल परीक्षा, 2025 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आयोग ने ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर प्रतियोगी परीक्षा, 2023 से 2024 स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। शेड्यूल के अनुसार स्किल टेस्ट परीक्षा 6 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

एसएससी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

SSC CGL tier 2 exam 2024

आयोग परीक्षा से 15 दिन पहले SSC GD कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 और SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा। साथ ही परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को SSC की ऑफिशियल साइट को चेक करते रहना होगा।

इसे भी पढ़ें-SSC GD Eligibility 2025: उत्तर प्रदेश में निकली एसएससी जीडी की बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

सीजीएल और जीडी कांस्टेबल के लगभग 57,208 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं 17,727 रिक्तियों पर एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती की जाएगी, और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए 39,481 रिक्तियां हैं।

चयन प्रक्रिया (SSC Exam Selection Process)

SSC GD constable 2025 exam

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के पहले चरण क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। (RRB लोको पायलट भर्ती परीक्षा)

परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश (SSC Exam Rules)

  • परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को दस्तावेजों का खास ख्याल रखना होगा।
  • परीक्षा स्थल पर एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचे।
  • एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाएं।
  • अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे घड़ी, मोबाइल, इयरबड्स आदि चीजों को लेकर न जाएं। पकड़े जाने पर आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
  • अगर आप अपने साथ बोतल, सैनिटाइजर ट्रांसपेरेंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Union Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें यहां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP