RRB ALP Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड आज 19 नवंबर को सहायक लोको पायलट (एएलपी) भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगा। 29 नवंबर के लिए आरआरबी एएलपी परीक्षा सिटी स्लिप उम्मीदवारों के साथ आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से साझा की जाएगी जिसके तहत उन्होंने आवेदन किया है।
आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए एएलपी (सीईएन 01/2024) का पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) संभवतः 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को निर्धारित किया गया है। इस लेख में हम आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
आरआरबी ने एक हालही में जारी सूचना में कहा , 26 नवंबर से लेकर 29 नवंबर,2024 की परीक्षा तिथियों वाले उम्मीदवारों के लिए, सिटी इंटिमेशन स्लिप 16, 17, 18 और 19 नवंबर 2024 से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की सिटी इंटिमेशन स्लिप आवेदन भरने के दौरान इस्तेमाल की गई रजिस्टर आईडी पर एक्टिव हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल के द्वारा इसकी जानकारी शेयर की जा रही है।
पहले जारी सूचना में आरआरबी ने कहा था कि एडमिट कार्ड एग्जाम सिटी स्लिप में लिखी परीक्षा तारीख से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Jobs Without UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट
भर्ती अभियान मूल रूप से 5696 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जाना था। लेकिन बाद में जोनल रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग के मद्देनजर खाली पदों की संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई। वहीं चयन प्रक्रिया में पांच चरण सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
सीबीटी 1 और 2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर कोई उत्तर गलत होगा तो प्रश्न के लिए मिले कुल अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। सीबीएटी में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- REET परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होती है प्राथमिक शिक्षक पदों भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।