पुलिस विभाग में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल, सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट की ओर से जेल वार्डर एवं जेल मेट्रन के कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 20 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। तो चलिए इसी के साथ अब जानते हैं कि पंजाब में जेल वार्डर और मेट्रन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए और फॉर्म अप्लाई करने के एक-एक स्टेप के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
जेल वार्डर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही, 10वीं में वैकल्पिक तौर पर पंजाबी विषय भी पढ़ा होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन के लिए मेल कैंडिडेट की न्यूनतम लम्बाई 5 फुट 7 इंच और सीना 33 (34.5 सेमी फुलाकर) होना अनिवार्य हौ। वहीं, फीमेल कैंडिडेट की न्यूनतम लम्बाई 5 फुट 3 इंच और न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम होना आवश्यक है। इन शर्तों के अनुसार अगर आप पात्र हैं, तभी पंजाब पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, प्राइमरी से लेकर जूनियर लेवल तक जानें कैसे करें अप्लाई?
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल
पंजाब पुलिस भर्ती के माध्यम से जेल वार्डर के कुल 175 और जेल मेट्रन के 4 पदों पर नियुक्तियां की होनी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट इसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आप भी बन सकती हैं यूपी पुलिस में कांस्टेबल, समझें पेपर पैटर्न और इससे जुड़ी सारी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।