पुलिस विभाग में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल, सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट की ओर से जेल वार्डर एवं जेल मेट्रन के कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 20 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। तो चलिए इसी के साथ अब जानते हैं कि पंजाब में जेल वार्डर और मेट्रन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए और फॉर्म अप्लाई करने के एक-एक स्टेप के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन(Punjab Police Recruitment 2024 Eligibility & Qualification)
जेल वार्डर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही, 10वीं में वैकल्पिक तौर पर पंजाबी विषय भी पढ़ा होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
शारीरिक योग्यता की भी मांग (Punjab Police Recruitment 2024 Physical Fitness)
इस भर्ती में आवेदन के लिए मेल कैंडिडेट की न्यूनतम लम्बाई 5 फुट 7 इंच और सीना 33 (34.5 सेमी फुलाकर) होना अनिवार्य हौ। वहीं, फीमेल कैंडिडेट की न्यूनतम लम्बाई 5 फुट 3 इंच और न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम होना आवश्यक है। इन शर्तों के अनुसार अगर आप पात्र हैं, तभी पंजाब पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, प्राइमरी से लेकर जूनियर लेवल तक जानें कैसे करें अप्लाई?
कैसे करें आवेदन (Punjab Police Recruitment 2024 How To Apply)
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको भर्ती से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद, अभ्यर्थी को कुछ विवरण देकर पहले रजिस्ट्रेशन करना है।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। यह आपको भविष्य में जरूरत पड़ेगी।
कितनी सीटें हैं (Punjab Police Recruitment 2024 Application Details)
पंजाब पुलिस भर्ती के माध्यम से जेल वार्डर के कुल 175 और जेल मेट्रन के 4 पदों पर नियुक्तियां की होनी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट इसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-आप भी बन सकती हैं यूपी पुलिस में कांस्टेबल, समझें पेपर पैटर्न और इससे जुड़ी सारी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों