नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति)आयोग ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज में कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल्स की भूमिकाओं में भारत सरकार के थिंक टैंक में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार नीति आयोग फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज में कंसल्टेंट और युवा पेशेवरों के रूप में भूमिका निभाने के लिए लोगों को नियुक्त करेगा। अगर आप भी नीति आयोग के साथ काम करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको आवेदन से जुडी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
युवा प्रोफेशनल के 5 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर अनुबंध की अवधि नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी, उम्मीदवार के काम करने की तिथि से 2 वर्ष की अवधि के लिए है। चयनित कैंडिडेट्स को 60,000 रुपये निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें- AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
प्रौद्योगिकी/ प्रोडक्ट डेवलपमेंट या सर्विस/फाइनेंशियल या बिजनेस मैनेजमेंट/ इनोवेशन एंड अन्थ्रोपेन्योर/डेटा एनालिटिक्स आदि में कम से कम एक वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना जरूरी है। इसके अलावा स्टार्टअप/इन्क्यूबेशन केंद्रों में अनुभव या टिंकरिंग लैब/मेकर पेसर/इन्क्यूबेशन में एक्सपीरियंस होना जरूरी है। बता दें इंटर्नशिप को एक्सपीरियंस में शामिल नहीं किया जाएगा।
नीति आयोग ई भर्ती पोर्टल को रिसोर्स पूल पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप इसके नाम को लेकर कंफ्यूज न हो। बता दें, नीति आयोग के लिए कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए केंद्रीकृत प्रणाली यानी सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के रूप में काम करता है। योग्य उम्मीदवार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर नीति आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही जमा किए जाने हैं। आवेदन अवधि के दौरान नीति/एआईएम टीम से सीधे पूछताछ नहीं की जाएगी। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC के 11 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, यहां जानें परीक्षा से कितने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।