AISSEE 2025 Registration Link and Process: सैनिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काम की खबर है। दरअसल, अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। कक्षा 6 और 9 में एडमिशन पाने के लिए इच्छुक व योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपको बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 13 जनवरी 2025 तक चलेगी। सैनिक स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया क्या है और इसके लिए योग्यता व आयुसीमा क्या निर्धारित की गई है।
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए योग्यता (AISSEE 2025 Eligibility To Get Admission)
कक्षा छठी में दाखिले के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी जिन छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2013 और 31 मार्च 2015 के बीच है, सिर्फ वही क्लास 6 में एडमिशन लेने के पात्र माने जाएंगे। वहीं, 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम 13 साल और अधिकतम आयु 15 वर्ष निर्धारित है। सैनिक स्कूल में वही छात्र 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए पात्र माने जाएंगे जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रैल 2010 और 31 मार्च 2012 के बीच होगी। इसके साथ ही, इसके लिए स्टूडेंट्स का 8वीं पास होना भी अनिवार्य है।
कितनी है एप्लीकेशन फीस? (AISSEE 2025 Application Fee)
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन फीस श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य / रक्षा / ओबीसी (एनसीएल) के छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस क तौर पक 800 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी कैटेगरी को इसके लिए मात्र 650 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 है। समय रहते आप अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें कब जारी होगी फर्स्ट लिस्ट
ऐसे करें अप्लाई(AISSEE 2025 Registration How to Apply)
- सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने से पहले छात्रों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते हैं।
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाना है।
- यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- डिटेल दर्ज करके पूर्ण रूप से फाॅर्म भरें।
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फाइनल सबमिट कर दें।
- इसके बाद, एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
- आखिर में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें-कैसे होता है सैनिक स्कूलों में एडमिशन? जानें परीक्षा और फीस से जुड़ी सभी डिटेल्स
क्या है परीक्षा पैटर्न? (AISSEE 2025 Exam Pattern)
एडमिशन प्रवेश परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर मिलेगा। आपको बता दें कि एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही, परीक्षा आपको कुछ तय समय सीमा के भीतर देना होता है। कक्षा 6 के लिए परीक्षा अवधि 150 मिनट निर्धारित है। वहीं, कक्षा 9 के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए लिए 180 मिनट दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में कौन कर सकता है पढ़ाई? जानें यहां कैसे मिलता एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों