Career Tips: देश के टॉप स्कूलों में पढ़ाई करने का सपना सिर्फ बच्चों का ही नहीं होता है। बल्कि बच्चों का भी यह ड्रीम होता है। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और आर्मी स्कूल आदि कई ऐसे स्कूल देश की टॉप लिस्ट में शामिल है, जहां एडमिशन पाना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए भी अब एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है। इसके बाद भी कई सारे फेज को पास करने के बाद ही सैनिक स्कूल में दाखिला मिल पाता है।
इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आप ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम(AISSEE) की ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पर, इन स्कूलों में एडमिशन कैसे मिलता है और कौन इसके लिए एलिजिबल होते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ज्यादातर सीटें भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों के लिए रिजर्व होता है। पर, आपको बता दें कि इसके अलावा, भी आम नागरिकों के बच्चे भी यहां दाखिला करा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले उन बच्चों को एक प्रवेश परीक्षा में पास होना जरूरी है। सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के मानदंडों के अनुसार अंक लाने वाले हर कैंडिडेट को यहां पढ़ाई करने का अवसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें- आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने वाली हैं 12 वीं, इन कोर्स को कर बना सकती हैं बेहतर करियर
सैनिक स्कूल में दाखिला लेने से पहले स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा से गुजरना जरूरी होता है। इसके लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के तरफ से एक एप्लीकेशन फॉर्म निकाली जाती है। इसमें आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार शुल्क तय की गई होती है, जिसका भुगतान करके ही आप फाइनल सब्मिट कर पाएंगे। आपको बता दें, सिर्फ एग्जाम में पास करना ही अनिवार्य नहीं होता है। बल्कि इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है। फिर, मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रोसेस भी होती है। इन सब में पास करने के बाद ही स्टूडेंट को एडमिशन मिल पाता है।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए इन कोर्सेस के बारे में जानना है जरूरी
अच्छे स्कूलों की फीस काफी हाई होती है, जहां बच्चों को पढ़ाना हर पैरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में, सैनिक स्कूल में एडमिशन के बाद बच्चों को कम बजट में टॉप लेवल की एजुकेशन दिला सकते हैं। यहां से पास होने के बाद छात्र एक बेहतर इंसान बनने के अलावा करियर में खूब तरक्की करता है।
इसे भी पढ़ें- बिहार बोर्ड के परिणाम के बाद जारी हुआ 11वीं का एडमिशन शेड्यूल, जानें क्या है अप्लाई करने का प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।