Bihar Board 11th Class Admission Schedule 2024-25: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड ने साल 2024 में 10वीं कक्षा का परिणाम 31 मार्च को जारी किया है। यहां 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी तारीख और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। आपको बता दें, 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू होगा। जिसमें, इस बार 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से 17 लाख से भी ज्यादा सीटे प्रस्तावित हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) की OFSS प्रोसेस के जरिए छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों और स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है। यह प्रोसेस छात्रों को इंटरमीडिएट यानी 12वीं में (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि और व्यावसायिक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बढ़िया तरीका हौ। यह प्रोसेस सभी 38 जिलों में मौजूद बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के संबंधित और मान्यता प्राप्त संस्थानों और आवासीय संस्थानों के साथ जुड़ी है।
इसे भी पढ़ें: Bihar Board 10th Topper List 2024: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानिए पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट
बिहार बोर्ड के 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी, और फाइनल रिजल्ट 8 मई को घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी, और तीसरे चरण में दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी की जाएगी। पहले चरण में एडमिशन के प्रोसेस के पूरा होने के बाद, कक्षाएं 16 मई से शुरू कर दी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें बिहार बोर्ड (BSEB) के 10वीं क्लास का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 9907 कॉलेज और स्कूल उपलब्ध होंगे। इनमें सरकारी, गैर-सरकारी और बिहार के इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन सभी कॉलेजों में कुल 17 लाख से ज्यादा सीटें हैं। सबसे ज्यादा सीटें कला संकाय (आर्ट्स स्ट्रीम) में उपलब्ध हैं। छात्र प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कम से कम 10 और ज्यादा 20 स्कूल का विकल्प चुन सकते हैं। नामांकन के लिए पोर्टल पर 11 अप्रैल से लिंक सक्रिय किया जाएगा। इसके साथ ही इस साल, बोर्ड ने कई कॉलेजों के नामों को सूची से हटा दिया है। छात्र अब उन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in या फिर छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612 2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।