Bihar Board 10th Topper List 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के तरफ से बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। BSEB बिहार बोर्ड के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा 2024 में कुल 16 लाख 94 हजार छात्र शामिल हुए हैं। वहीं, इस साल 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित हुई थी। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 (Bihar Board 10th Class Result 2024) घोषित होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर या SMS द्वारा 567678 या 56263 पर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करके देख सकते हैं। BSEB के मुताबिक, बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 31 मार्च 2024 तक घोषित किया जा सकता है।
Bihar Board Matric Result 2024
— BSEB BIHAR BOARD (@BiharBseb) March 23, 2024
Class10 Result Release date
मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट.#bseb#matricresult2024#BiharNews#Matric_result_2024#biharboardresultpic.twitter.com/CTMswWFjSI
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के तरफ से बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया। जिसमें बिहार बोर्ड में मेधावी छात्रों ने हर साल की तरह इस बार भी इतिहास रच दिया है। आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों ही स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है। सीवान के मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स में बाजी मारी है, वहीं शेखपुरा से प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर घोषित की गई। इस बार सभी कैटेगरी में कुल मिलाकर 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रैंक 1- जिला स्कूल पुर्णिया के शिवांकर कुमार, 500 अंक में से 489 अंक प्राप्त करके पहली पोजिशन पर रहे ।
रैंक 2- वी स्कूल मोबाजिदपुर उत्तर,समस्तीपुर के आदर्श कुमार, 488 अंक प्राप्त करके दूसरी पोजिशन पर रहे।
रैंक 3-आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, सुजिया प्रीवीन, 486 प्राप्त करके तीसरी पोजिशन पर रहे।
इसे भी पढ़ें: जानें बिहार बोर्ड 10वीं क्लास से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट
इसे भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें बिहार बोर्ड (BSEB) के 10वीं क्लास का रिजल्ट
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।