CTET July 2024: केंद्रीय विद्यालय में बनना चाहती हैं टीचर, जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके अपनी मनपसंद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

 
download CTET Confirmation page

CTET July 2024 Application Form: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होगी। अगर आप किसी सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ-साथ निजी स्कूल में बतौर शिक्षक नौकरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सीटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी हो सकता है।

सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके अपनी मनपसंद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी की जानकारी भी होनी चाहिए।

What is the official website for CTET correction date

सीटीईटी सर्टिफिकेट कब तक वैलिड रहता है?

CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का सर्टिफिकेट अब लाइफटाइम वैलिड होता है। पहले, इसकी वैलिडिटी केवल 7 साल तक होती थी, लेकिन अब यह सर्वोत्तम तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण में पूर्णता को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई द्वारा लाइफटाइम वैलिड किया गया है।

इसलिए, जो भी उम्मीदवार CTET परीक्षा में पास होता है, उसे इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। यह सर्टिफिकेट उन्हें अपने पूरे करियर के दौरान शिक्षक के तौर पर में काम करने के लिए प्रमाणित करता है, चाहे वह सरकारी विद्यालय हो या निजी विद्यालय।

लेकिन, सरकार अपने हिसाब से इसमें बदलाव भी कर सकती है। इसलिए, उम्मीदवार को नए सूचनाओं के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर निरंतर ध्यान देना चाहिए।

सीटीईटी 2024 जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, इन स्पेप्स का पालन करें

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे 'रजिस्टर' के लिंक पर क्लिक कर लें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लें।
  • सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर लें।
  • अब सीटीईटी की आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें।
  • आखिर में सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 जमा कर लें।
What is  official website for CTET correction date

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 2 अप्रैल है। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी, एक हालिया फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे आवेदन पत्र को जमा करने के लिए सीटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

सीटीईटी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Free Online Courses: फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद

CTET रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए

  • CTET की वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर 'CTET July – 2024 Result' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
official website for CTET correction date

CTET जुलाई 2024 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरे देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

  1. पेपर II: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  2. पेपर I: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

इसे भी पढ़ें: UP B.Ed 2024: टीचर बनने का सपना करना चाहती हैं पूरा, तो ऑनलाइन ऐसे भरें यूपी बीएड फॉर्म

CTET जुलाई 2024 के लिए आवेदन शुल्क

एक पेपर के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 1000 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप को 500 रुपये जमा करना है। इसके अलावा प्राइमरी और जूनियर दोनों सेक्शन के लिए आवेदन शुल्क, सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1200 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप वर्ग को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP