अगर आप टीचर बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं तो ये आपके लिए अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि 10 फरवरी, 2024 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार, जो ग्रेजुएट हैं और बैचलर ऑफ एजुकेशन में एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो वे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट bujhansi.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी बीएड जेईई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 है। अभी आवेदन प्रक्रिया खुली है। यहां बताया गया है कि आप UP BEd 2024 में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकते हैं।
बीएड करने के इच्छुक उम्मीदवार बिना लेट फीस के एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 तक है। वहीं लेट फीस के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 के बीच जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल, 2024 को जारी किया जाएगा। इसके अलावा यूपी बीएड जेईई 2024 की प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2: एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्टर करें
वेबसाइट के होम पेज पर "New User Registration" लिंक पर क्लिक करें। अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और एक स्ट्रांग पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल ठीक से भर कर पंजीकरण कर लें।
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म के लिए लॉग इन करें
अपने ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।
इसे भी पढ़ें: CTET January 2024: टीचर बनने का है सपना, तो ऐसे जनवरी सत्र के लिए अप्लाई करें सीटीईटी फॉर्म और जानें क्या है लास्ट डेट
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें
"Apply Online" लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। फॉर्म में पर्सनल डिटेल, एकैडमिक एलिजिबिलिटी, एग्जाम सेंटर के लिए ऑप्शन, कॉन्टैक्ट डिटेल शामिल हैं। सभी डिटेल सावधानी के साथ साथ सही ढंग से भर सकते हैं।
स्टेप 5: दस्तावेज अपलोड करें
अपनी पासपोर्ट साइज का फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन कर के अपलोड करें। यह ध्यान रखें कि फाइलों का आकार मांगी गई साइज के अंदर है।
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें
एप्लीकेशन फीस का पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1400 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 700 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: Free Online Courses: फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद
स्टेप 7: एप्लीकेशन फॉर्म फॉर्म जमा करें
सभी जानकारी भरने और पेमेंट करने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से जांचें और सबमिट कर दें। इस बात का ध्यान भी रखें कि एक बार सबमिट करने के बाद, आप फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
स्टेप 8: एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लें
समीक्षा और सबमिट करने के बाद, भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
कुछ जरूरी बातें:
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पात्रता मानदंड और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से पढ़ें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सभी डिटेल सावधानी और सही ढंग से भरें।
- पेमेंट करते समय तय करें कि इंटरनेट कनेक्शन अच्छे से चल रहा है।
- अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in/ देख सकते हैं या वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों