CTET January 2024: टीचर बनने का है सपना, तो ऐसे जनवरी सत्र के लिए अप्लाई करें सीटीईटी फॉर्म और जानें क्या है लास्ट डेट

CTET की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। एक सत्र जून और दूसरा सत्र जनवरी में होता है। अगर आप जनवरी सत्र में सीटीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है:

the last date to apply for CTET Form

अगर आप एक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। इसे पास कर के शिक्षक बनने का सपना साकार किया जा सकता है। यह परीक्षा आपको प्राथमिक कक्षा 1 से 5 और माध्यमिक कक्षा 6 से 8 दोनों स्तरों के लिए शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने के लिए पात्र हो जाते हैं।

असल में साल भर में CTET की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। एक सत्र जून और दूसरा सत्र जनवरी में होता है। अगर आप जनवरी सत्र में सीटीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है:

what is the last date for ctet application and how to apply

क्या है आवेदन प्रक्रिया?

CTET 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा और आवेदन करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

क्या है आवेदन शुल्क?

जनवरी सत्र में सीटीईटी 2024 के फर्स्ट पेपर लिए जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, वहीं अगर सेकेंड पेपर के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 1,200 जमा करना पड़ेगा। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगों को फर्स्ट पेपर लिए के लिए शुल्क 500 रुपये और सेकंड पेपर के लिए 600 रुपये जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Free Online Courses: फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद

क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि?

जनवरी सत्र के लिए सीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2023 यानी शुक्रवार तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, CTET 2024 आवेदन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो जो 28 नवंबर तक ही खुलने वाली थी, जो अब 2 दिसंबर को खोली जाएगी।

the last date for ctet application and how to apply

परीक्षा का पैटर्न

  • CTET दो पेपरों में आयोजित की जाती है: पेपर 1 और पेपर 2
  • पेपर 1 प्राथमिक स्तर Primary Level के लिए है और इसमें 150 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होते हैं।
  • पेपर 2 माध्यमिक स्तर Secondary level के लिए है और इसमें 150 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चनऔर 30 डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन होते हैं।

परीक्षा का समय

प्रत्येक पेपर के लिए समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित होता है।

परीक्षा का परिणाम

CTET का परिणाम आमतौर पर परीक्षा के दो महीने बाद घोषित किया जाता है।

CTET के लिए आवेदन करने के लिए, आपको इन मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • सबसे पहले तो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

CTET के लिए सिलेबस

CTET के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है। सीटेट सिलेबस 2024 (CTET syllabus in hindi) पर जा कर विषय के हिसाब से सीटेट सिलेबस 2024 पीडीएफ (CTET syllabus 2024 pdf in hindi) में डाउनलोड कर सकते हैं।

last date for ctet application and how to apply

CTET के लिए स्टडी मैटेरियल

मार्केट में और ऑनलाइन CTET के लिए कई स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होते हैं। आप अपनी सहुलियत के साथ जरूरतों के मुताबिक कोई भी सामग्री चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: UP DELEd Admissions 2023 Form Extended: यूपी डीएलएड कोर्स करने से कैसे बन सकती हैं आप प्राइमरी टीचर,कब तक करें आवेदन

CTET के लिए तैयारी करने के सुझाव

शिक्षक बनने के लिए देश भर में CTET एक कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है, इसलिए अच्छी तैयारी करना काफी महत्वपूर्ण होता है। यहां कुछ तैयारी के सुझाव दिए गए हैं:

  • सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें।
  • पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर का प्रैक्टिस करें।
  • इसके लिए अच्छी स्टडी मैटेरियल का ही इस्तेमाल करें।

CTET के लिए परीक्षा केंद्र

CTET पूरे भारत में अनेक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है। परीक्षा केंद्रों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है।

CTET के लिए नियुक्ति

CTET के लिए सफल उम्मीदवारों को प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तरों के लिए शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने लिए पात्र माना जाता है। नियुक्ति की प्रक्रिया राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित की जाती है। अगर आप एक शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, तो CTET एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। अच्छी तैयारी के साथ, आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं और अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP