12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अक्सर कंफ्यूजन रहती है कि वे आगे की पढ़ाई के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुनें। ताकि उनका करियर बेहतर हो सके। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी परेशानी को कम कर सकता है।
बीए इन सोशियोलॉजी
अगर आप 12वीं आर्ट्स साइड से पास करने वाले हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए आप सोशियोलॉजी विषय से बीए कर सकती हैं। देश की कई जानी-मानी यूनिवर्सिटी इस कोर्स को संचालित करती हैं। इस विषय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर आप प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकती हैं। आज के समय प्रोफेसर की काफी डिमांड है। ऐसे में इस फील्ड में अच्छा करियर कर सकती हैं।
बीए इन इकोनॉमिक्स
स्टूडेंट्स बीए इन इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर आप बेहतर करियर बना सकती हैं। बीए इन इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर आप खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा आप सरकारी कार्यालयों में अर्थशास्त्री की तरह काम कर सकती हैं। कई कंपनियां इकोनॉमिक्स से पढ़ाई किए बच्चों को हायर भी करती हैं।
इसे भी पढ़ें- बेहतर करियर के लिए ढूंढ रही हैं बेस्ट फील्ड, तो इन कोर्सेज के लिए करें अप्लाई
बीएएलएलबी
आर्ट्स साइड से पढ़ाई कर आप बीएएलएलबी कर वकील बन सकती हैं। देशभर में कई यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी का कोर्स करवाते हैं। ऐसे में 12वीं के बाद यह करियर ऑप्शन बेस्ट साबित हो सकता है।
बीए एमबीए
12वीं के बाद आप एमबीए का कोर्स भी कर सकती हैं। 12वीं के बाद यह कोर्स 05 साल का होता है। इसके बाद आप क्लैट का एग्जाम भी दे सकती हैं।
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
इंटर के बाद आप फैशन डिजाइनिंग में भी कोर्स कर सकती हैं। बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग के लिए नीफ्ट का भी कोर्स कर सकती हैं।
बैचलर ऑफ मास मीडिया
12वीं करने बाद आप मीडिया की पढ़ाई भी कर सकती हैं। इस कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद आप इस फील्ड में मास्टर भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Career Option: हिंदी भाषा पर है अच्छी पकड़, इन 5 फील्ड में बना सकती हैं बेहतर करियर
इवेंट मैनेजमेंट
12वीं की पढ़ाई करने के बाद आप इवेंट मैनेजमेंट फील्ड में भी कोर्स कर सकती हैं। इस कोर्स को करने के दौरान आप इवेंट मैनेजर, वेडिंग प्लानर आदि की भी पढ़ाई कर सकते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां इवेंट मैनेजमेंट के लिए प्रोफेशनल लोगों की हायरिंग भी करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों