MPPKVVCL Recruitment 2024:मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर द्वारा हाल ही में मध्य प्रदेश के विभिन्न विद्युत निगमों में नियमित भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कुल 2573 पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें अलग-अलग पद हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। अगर आप विद्युत विभाग के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इस भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन एज लिमिट पोस्ट वेकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कितने पदों पर निकली भर्ती
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ऑफिस असिस्टेंट, लाइन अटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, मैनेजर और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है।वे उम्मीदवार जो इस MP विद्युत विभाग विभिन्न पदों की भर्ती 2025 परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे 24/12/2024 से 07/02/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को केन्द्र या राज्य शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा
- NIELIT (पूर्ववर्ती DOEACC) से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा या शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या NCVT, नई दिल्ली या SCVT, मध्य प्रदेश से कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) में एक वर्ष का पाठ्यक्रम।
आवेदन शुल्क
विद्युत विभाग में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदक को 1000 रुपये जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन कर सकती हैं।
एमपीपीकेवीवीसीएल विभिन्न पद भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें?
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीकेवीवीसीएल) ने एमपीपीकेवीवीसीएल विभिन्न पद भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए उम्मीदवार 24/12/2024 से 07/02/2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीकेवीवीसीएल) विभिन्न पद परीक्षा 2024 - एमपी सरकारी नौकरियां 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर स्कैन दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट लगाएं।
- इसके बाद आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार चेक कर लें।
- यदि अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा। यदि आपने आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा।
- अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों