बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया और नये कनेक्शन के लिए चार्ज, राज्य और शहर के आधार पर अलग-अलग नियम हो सकते हैं। ज्यादातर जगहों पर बिजली कनेक्शन मिलने में कुछ ही दिनों का समय लगता है, जो आपके स्थानीय बिजली प्राधिकरण की नीतियों और कामकाज की व्यवस्था के आधार पर अलग हो सकता है।
इसके साथ ही, पहले कनेक्शन के लिए चार्ज भी नियमों के मुताबिक अलग हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में, पहली बार में कनेक्शन के लिए एक फिक्स्ड चार्ज लिया जा सकता है, जबकि कुछ अन्य स्थानों में यह चार्ज बिजली का यूनिट के हिसाब से किया जा सकता है। इसलिए, बिजली कनेक्शन लेने और इसके चार्ज के बारे में जानकारी पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है कि आप अपने स्थानीय बिजली प्राधिकरण या सरकारी विभाग से संपर्क करें।
केंद्र सरकार की नियमों के मुताबिक
बिजली कनेक्शन पाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं के अधिकार नियमों में संशोधन साझा की गई है। यह बदलाव उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन पाने की प्रक्रिया को सुगमता और तेजी लाने में मदद करेगी। अब आपको अपने घरों में बिजली कनेक्शन का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा कम समय में ही कनेक्शन मिल सकता है।
यह बदलाव उपभोक्ताओं को और भी अधिक सुविधाएं प्राप्त करने में मदद करेगा। इससे बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और सहज बनाने में मदद मिलेगी। आपके इस जानकारी से लोगों को बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए नए चरणों को समझने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए कितना समय सीमा और शुल्क लग सकता है।
इसे भी पढ़ें: सरकार की नई स्कीम, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं
नए बिजली कनेक्शन के लिए समय सीमा
मेट्रो शहर सात दिन की बजाय 3 दिन में नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। वहीं, नगर निगम वाले क्षेत्र में 15 दिन से घटाकर इसे 7 दिन कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां नए कनेक्शन के लिए एक महीने तक का इंतजार करना होता था, उसे घटाकर अब 15 दिन कर दिया गया है। जबकि पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में 30 दिन लग सकते हैं। बिजली कनेक्शन के लिए आप जिस राज्य में रहते हैं, वहां की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नए बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क
सभी राज्य में बिजली कनेक्शन का चार्ज अलग-अलग होता है, उदाहरण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो यहां बीपीएल कार्ड होल्डर के लिए 10 रुपये और बाकी लोगों के लिए 100 रुपये का चार्ज लिया जाता है। यह शुल्क एकमुश्त देने होते है और इसमें मीटर लगाने का शुल्क अलग से शामिल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर कम करें बिजली बिल: जानें इन तरीकों से आप कैसे कर सकते हैं बचत
नए बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज
आईडी कार्ड, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस। निवास प्रमाण पत्र, जैसे, बिजली बिल, राशन कार्ड, पानी का बिल, मकान का रजिस्ट्री, किराए का एग्रीमेंट। एप्लीकेशन फॉर्म बिजली विभाग से प्राप्त किया जा सकता है
नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें
- बिजली विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के कार्यालय में जा कर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद, बिजली विभाग आपके घर का निरीक्षण करेगा और कनेक्शन सेटअप करेगा।
यहां कुछ बिजली विभाग के लिंक दिए गए हैं
- भारत सरकार विद्दुत मंत्रालय https://powermin.gov.in/hi
- नई दिल्ली नगर पालिका परिषद https://www.ndmc.gov.in/hi/departments/electricity.aspx
- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (https://www.uppcl.org/)
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों