herzindagi
electricity bill payment method online in hindi

घर पर कम करें बिजली बिल: जानें इन तरीकों से आप कैसे कर सकते हैं बचत

अगर आपको बिजली का बिल भरने के लंबी लाइन में नहीं लगना है, तो आप आसानी से घर बैठे ही बिजली का बिल भर सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:38 IST

अक्सर लोग बिजली का बिल भरने से पहले बहुत परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें लंबी लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन आपको अब लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी आराम से बिजली का बिल भर सकती हैं। चलिए जानते हैं बिजली का बिल ऑनलाइन भरने के कुछ तरीके। 

1)फोन पे से भरे बिल 

electricity bill payment online

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में PhonePe ऐप को डाउनलोड करें और इसके बाद अपना बैंक अकाउंट ऐड करें। 
  • अब आपको फोन पे ऐप को ओपन करके होम स्क्रीन पर इलेक्ट्रिसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करेंगी तो उसके बाद आपको बिजली प्रोवाइडर कंपनी का नाम नजर आएगा।
  • अब आपको अपनी बिजली प्रोवाइडर कंपनी के नाम पर क्लिक करना है।
  • जब आप क्लिक करेंगी तो उसके बाद आपका कंज्यूमर नंबर मांगा जाएगा। फिर आपको अपना कंज्यूमर नंबर डालना होगा और फिर बिजली बिल का पेमेंट करना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें-बिजली का बिल हो सकता है 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

2)गूगल पे की मदद से भरें बिल

  • गूगल पे ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद न्यू पेमेंट पर क्लिक करें। इसमें आपको बिल पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। 
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑप्शन पर क्लिक करें और बिल के लिए एजेंसी को चुनें। इसके बाद कंज्यूमर अकाउंट को लिंक करें। 
  • अब आपको इलेक्ट्रिसिटी अमाउंट को लिखना होगा और यूपीआई पिन डाल कर पेमेंट कंप्लीट करना होगा। 

 इसे जरूर पढ़ें:घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स

3)पेटीएम से भरें बिल 

  • पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें और फिर ऐप ओपन करके इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को सेलेक्ट करें। अब कंज्यूमर नंबर की जानकारी भरें। 
  • इसके बाद आपको गेट बिल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसमें आपको आपके बिल की पूरी जानकारी नजर आ जाएगी। 
  • इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट करने के लिए Fast forward पर क्लिक करना होगा और बिल पे करने के लिए यूपीआई पिन डालना होगा। 
  • इसके बाद जैसे ही आप Proceed To Pay को क्लिक करेंगी आपका बिजली का बिल सबमिट हो जाएगा। 

 

इन तरीकों से आप बिजली का बिल भर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।