UPI Hacks: यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस। आजकल हम सभी लेनदेन के लिए यूपीआई की ही मदद ले रहे हैं। फिर चाहे मार्केट से कोई सामान खरीदना हो या बच्चों की फीस का भुगतान करना हो। अगर आप भी यूपीआई की मदद लेते हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम आपको इससे जुड़े कुछ आसान हैक्स से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
अलग-अलग बैंक की हो सकती है 1 यूपीआई आईडी
यूपीआई भुगतान प्रणाली आपको एक ही ऐप से सभी बैंक खातों को जोड़ने की सुविधा देती है। आपके सभी खातों से भुगतान करने और डिफॉल्ट खाता सेट करने के लिए आप अलग-अलग बैंक अकाउंट को एक ही यूपीआई आईडी से जोड़ सकते हैं।
बिना इंटरनेट के कर सकते हैं यूपीआई
UPI से भुगतान करने की ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आपको बस अपने फोन से यूएसएसडी कोड '*99#' डायल करना है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने भारत में बैंकों में UPI सेवाओं को संसाधित करने के लिए '*99# सेवा' दी है जिससे आप धनराशि भेजना, प्राप्त करना और यूपीआई पिन सेट करना जैसी मदद ले सकते हैं।
कब नहीं होती UPI पिन की आवश्यकता
अगर आप यूपीआई करने से किसी से पैसे प्राप्त कर रहे हैं तो आपको पिन की आवश्यकता नहीं है। बहुत बार स्कैमर्स पैसे देने का झांसा देकर यूपीआई पिन मांगते हैं जिसे देते ही आपकी रकम उड़ जाती है। इस तरह के धोखे से बचने के लिए इस टिप की मदद जरूर लें।
यूपीआई यूज करने के फायदे
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त हम ज्यादा खर्च कर देते हैं जो गलत है। साथ ही क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कई बार अतिरिक्त चार्ज भी लग जाते हैं। बजट मुताबिक खर्च के लिए यूपीआई अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःलैपटॉप हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स
तो ये थे यूपीआई से जुड़े कुछ हैक्स। अगर आप इसके अलावा किसी और कार्य को आसान बनाने के टिप्स लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों