बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त हमें एक पूरे प्रोसेस कोकंप्लीट करना होता है और फिर हम बैंक अकाउंट का यूज कर पाते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने की सोच रही हैं तो आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए ताकि बैंक अकाउंट खुलवाने का लाभ भी मिले और आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने बच्चे का बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें ध्यान
आपको बता दें कि अगर आप 18 साल से कम उम्र मेंअपने बच्चे का बैंक अकाउंट खुलवाती हैं तो वह माइनर अकाउंट कहा जाता है। यह अकाउंट माता या फिर पिता अपने बच्चे का खुलवा सकते हैं। अगर आप चाहती हैं तो जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकती हैं।
इसके लिए आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, उम्र प्रमाण पत्र और केवाईसी के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को भी बैंक में वेरीफाई करवाना होगा। आपको बैंक के द्वारा दिए गए फॉर्म में फिर पूरी जानकारी को सही से भरना होता है।
इसे भी पढ़ें-पीपीएफ या ईएलएसएस, किसमें निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न जानिए
कब यूज कर सकता है आपका बच्चा बैंक अकाउंट?
आपको बता दें कि अगर बच्चा 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का है तो वह नाबालिग होता है ऐसे में वह अपने नाम पर ही बैंक अकाउंट खुलवा सकता है और वह इस खाते को खुद से यूज भी कर सकता है लेकिन अगर बच्चे की उम्र 18 साल पूरी हो जाती है तो उसके बैंक अकाउंट को सेविंग बैंक अकाउंट की तरह ही माना जाएगा।
माइनर अकाउंट होने पर जिस बैंक में अकाउंट होता है उसमें ट्रांजेक्शन की सीमा भी तय होती है जिसमें माता-पिता को अधिक ट्रांजेक्शन का अधिकार मिलता है। इससे आप अपने बच्चे के द्वारा किए जा रहे ट्रांजेक्शन को भी समय-समय पर देख पाएंगी।
आपको बता दें कि जब आपका बच्चा बालिग हो जाएगा तो अगर आपके बच्चे को अपनी केवाईसी डिटेल्स के साथ फिर से आवेदन करना होता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि बच्चे का बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपका बच्चा भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत होगा और वह पैसों को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकता है इसके बारे में भी सीखेगा।
इसे भी पढ़ें- एफडी में निवेश बेहतर है या पीपीएफ में, एक्सपर्ट से जानिए
तो यह थी जानकारी बच्चे के बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों