अक्सर आप अपने घर में बार बार बिजली के जाने से परेशान हो सकते हैं। कई बार आप इसके पीछे की वजह को भी नहीं पहचान पाते हैं कि बिजली के जानें में हर बार बिजली विभाग के तरफ से कनेक्शन ऑफ किया जाना कारण नहीं हो सकता, कुछ एक बार आपके घर में लगी मीटर की गड़बड़ी भी एक कारण बन सकती है।
इसे भी पढ़ें: इन्वर्टर बिजली की खपत को ऐसे करें मैनेज, बैटरी नहीं होगी कभी खराब
घर में बार बार बिजली जाने से मीटर में खराबी भी हो सकती है। साथ ही मीटर में खराबी होने से भी बिजली जाने की वजह बन सकती है। मीटर में खराबी के कारण बिजली के उपकरणों में अधिक बिजली का प्रवाह हो सकता है, जिससे मीटर ओवरलोड हो जाता है और बिजली जा सकती है। मीटर में किसी तार के छूट जाने से भी ऐसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: इन्वर्टर की बैटरी को खराब होने से बचाना है, तो ऐसे करें साफ
अगर आपके घर में बार बार बिजली जा रही है, तो आप अपने बिजली विभाग से संपर्क कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या आपकी समस्या मीटर में खराबी के कारण हो सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।