MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी ईएसबी ने एमपी सरकार के तहत मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। स्कूल शिक्षा विभाग चयन परीक्षा और मध्यम शिक्षक , प्राथमिक शिक्षा मप्र शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत चयन परीक्षा भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदक 28 जनवरी से लेकर 11-02-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आयु सीमा के बारे में बताने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए परीक्षा 20 मार्च, 2025 को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे, सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे आयोजित कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UP Board 12th Sample Paper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का सैंपल पेपर का ऐसे करें डाउनलोड और जानें नियम
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी ईएसबी के तहत निकाली गई भर्ती आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताई गई योग्यता होनी जरूरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मिडिल स्कूल शिक्षक और प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन 28 जनवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन होंगे ।
एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन के लिए सामान्य कैटेगरी वाले आवेदकों को 560 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 310 रुपये देना होगा। बता दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Registration 2025: इस तारीख से कैंडिडेट्स कर सकते हैं नीट यूजी के लिए आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।