मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल शिक्षक और प्राथमिक विद्यालय भर्ती के लिए 10 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, मार्च में होगी परीक्षा

MP Teacher Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनाने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीचर और प्राइमरी स्कूल भर्ती के लिए 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन
MPPEB Primary Teacher Eligibility

MP Teacher Recruitment 2025:मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी ईएसबी ने एमपी सरकार के तहत मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। स्कूल शिक्षा विभाग चयन परीक्षा और मध्यम शिक्षक , प्राथमिक शिक्षा मप्र शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत चयन परीक्षा भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदक 28 जनवरी से लेकर 11-02-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आयु सीमा के बारे में बताने जा रहे हैं।

कब आयोजित कराई जाएगी परीक्षा?

MP Teacher Recruitment 2025

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए परीक्षा 20 मार्च, 2025 को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे, सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे आयोजित कराई जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी ईएसबी के तहत निकाली गई भर्ती आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताई गई योग्यता होनी जरूरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मिडिल स्कूल शिक्षक और प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन 28 जनवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन होंगे ।

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय)- प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री और 2 वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री और 1 वर्षीय बी.एड.
  • माध्यमिक शिक्षक खेल - कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड/बीपीई) या समकक्ष योग्यता
  • संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन और वादन) - बी.म्यूज/एम.म्यूज
  • प्राथमिक शिक्षक खेल- उच्चतर माध्यमिक और शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा
  • प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन एवं वादन)- उच्चतर माध्यमिक एवं संगीत/नृत्य में डिप्लोमा
  • प्राथमिक शिक्षक नृत्य - उच्चतर माध्यमिक और नृत्य में डिप्लोमा

आवेदन शुल्क

MP Middle School Teacher Exam

एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन के लिए सामान्य कैटेगरी वाले आवेदकों को 560 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 310 रुपये देना होगा। बता दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा।
  • प्रोफाइल बनाने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नंबर और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • बता दें कि एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के जरिए प्रोफाइल बनानी होगी।
  • उम्मीदवार को जो फोटो, हस्ताक्षर और हस्तलेख अपलोड करना है।
  • फोटो 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए और फोटो की पृष्ठभूमि सफेद होनी चाहिए।
  • साथ ही फोटो पर फोटो लेने की तारीख और उम्मीदवार का नाम भी लिखा होना चाहिए।

एमपीईएसबी ग्रुप 5 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • अब यहां पर मांगी गई आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  • आखिर में आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

इसे भी पढ़ें-NEET UG Registration 2025: इस तारीख से कैंडिडेट्स कर सकते हैं नीट यूजी के लिए आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP