UP Board 12th Sample Paper 2025 PDF Download Link: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 के बीच होंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में, छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सैंपल पेपर हल करना बेहद जरूरी है। सैंपल पेपर हल करने से परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलती है। साथ ही, समय प्रबंधन कौशल भी समझ आता है।
छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी PDF फॉर्मेट में मॉडल पेपर प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 100 अंकों के प्रश्न होंगे, जो चार सेक्शन में विभाजित होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सेक्शन वाइज पैटर्न नीचे दिए गए हैं-
सेक्शन A – 15 अंक
सेक्शन B – 20 अंक
सेक्शन C – 25 अंक
सेक्शन D – 40 अंक
इसे भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, परीक्षा में आ सकते हैं अच्छे मार्क्स
इसे भी पढ़ें- Board Exam की टेंशन में हो रहे हैं परेशान? बिना स्ट्रेस कम समय में खुद को ऐसे करें तैयार, आप भी ला सकते हैं अच्छा स्कोर
यूपी बोर्ड 12वीं सैंपल पेपर को हल करने से छात्रों को परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ मिलेगी। इससे वे टाइम मैनेज करते हुए प्रश्नों को हल कर सकेंगे। साथ ही, संभावित गलतियों को समय रहते सुधार सकेंगे। इसके अलावा, सैंपल पेपर से अभ्यास करने से वास्तविक परीक्षा में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, पढ़ाई में लग सकता है मन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।