RPSC RAS Exam Date:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 26 जनवरी को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप अपलोड कर दी है। सिटी इंटिमेशन स्लिप में परीक्षा स्थान, शिफ्ट टाइमिंग और रिपोर्टिंग समय जैसी जरूरी जानकारी दी गई हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर मिलेगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां आज हम आपको परीक्षा की तिथि से लेकर एग्जाम सेंटर पर किन दस्तावेजों को लेकर जाना होगा इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
आरपीएससी आरएएस परीक्षा कब होगी?
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी SSO की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 02 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से 60 मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ कलर्ड आधार कार्ड ले जाना होगा। यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी है या स्पष्ट नहीं है, तो वे अन्य पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि ला सकते हैं। जिन पर फोटो स्पष्ट और नया हो।
इसे भी पढ़ें-BHEL Recruitment 2025: इंजीनियर व सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती के लिए सुनहरा मौका, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म?
आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2025 तिथि
परीक्षा का आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को आयोग की वेबसाइट ierpsc.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेसन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के साथ मौजूद होंगे। कैंडिडेट्स SSO पोर्टल पर जाकर 'सिटीजन ऐप' के अंतर्गत उपलब्ध 'रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक' को सिलेक्टर कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कितने नंबर की होगी परीक्षा?
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में एक पेपर होगा। पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार ऑप्शनल और 200 अंकों के होंगे। पेपर का स्तर स्नातक स्तर का होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंक होंगे।
सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- आरपीएससी आरएएस परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- अपनी स्लिप देखने और डाउनलोड करने के लिए डिटेल्स सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें-साल में दो बार आयोजित होता है JEE Main Exam, 12वीं के बाद जानें कितनी बार हो सकते हैं शामिल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, official site
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों