herzindagi
Apply Learner Driving License Online

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे कर सकती हैं अप्लाई, यहां जानें प्रोसेस

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बार-बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लर्नर लाइसेंस के लिए घर बैठे भी अप्लाई किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 15:01 IST

भारत में टू-व्हीलर या फोर व्हीलर ड्राइव करने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। इन नियमों में सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस आता है। भारत में 18 साल की उम्र होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है। लेकिन, ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना जरूरी होता है। यह एक ऐसा ड्राइविंग लाइसेंस है जिसे लेने के बाद आप बिना जुर्माने के सड़क पर गाड़ी सीख और चला सकते हैं। लर्नर लाइसेंस के लिए ऐसे तो RTO जाकर आवेदन किया जा सकता है, लेकिन अगर आप सरकारी दफ्तर के चक्करों से बचना चाहती हैं तो ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 16 साल की उम्र के बाद आवेदन किया जा सकता है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद शख्स बिना गियर वाला टू-व्हीलर माता-पिता या अभिभावक की सहमति के बाद चला सकता है। लेकिन, इसके लिए भी कुछ नियम होते हैं। अगर आप भी लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो हम यहां आपके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस लेकर आए हैं।

घर बैठे ऐसे करें लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई 

learner driving license online apply

लर्नर लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना चाहती हैं, तो डिजिटल भी इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, जब लर्नर लाइसेंस की डेट खत्म हो जाती है और परमानेंट लाइसेंस के लिए टेस्ट देना होता है तो आपको परिवहन कार्यालय यानी RTO ऑफिस जाना होगा। 

इसे भी पढ़ें: रजिस्ट्री, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी सरकारी आईडी में नहीं है आपका नाम? जानें ऐसे में आधार एड्रेस चेंज करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट आएगा काम?

  • लर्नर लाइसेंस एप्लीकेशन के लिए सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर सार्थी सर्विस पर क्लिक करें और फिर अपना राज्य चुनें। राज्य चुनने के बाद लर्नर लाइसेंस एप्लीकेशन के लिए क्लिक करें।

  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें अपनी डिटेल्स भरें और आखिरी में सबमिट करें।

  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आधार रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा, इसे चुनें और फिर सबमिट करें।

  • अब आधार कार्ड की डिटेल्स, फोन नंबर और अन्य डिटेल्स भरें। इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद नियम और शर्तों वाले बॉक्स पर क्लिक करें।

  • लर्नर लाइसेंस के लिए फीस भुगतान का ऑप्शन आएगा, इसे अपने अनुसार भरें।

  • फीस जमा करने के बाद टेस्ट देना होगा। टेस्ट से पहले ड्राइविंग के दिशा-निर्देश का एक 10 मिनट का वीडियो देखना होगा।

  • वीडियो खत्म होने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी और पासवर्ड आएगा, इसके साथ फॉर्म को पूरा करें और टेस्ट पर क्लिक करें।

  • टेस्ट में करीब 10 सवाल होंगे। इन 10 सवालों में से कम से कम 6 में आपको सही जवाब देना होगा, तब ही आप पास हो पाएंगे।

लर्नर लाइसेंस के टेस्ट में फेल होने पर क्या करें? 

online learner driving license test

अगर किसी वजह से आप लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के कंप्यूटर टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप 50 रुपये की फीस देकर दोबारा टेस्ट दे सकते हैं। जी हां, टेस्ट पूरा होने के बाद दोबारा देने का ऑप्शन आता है। वहीं जब आप टेस्ट दे देंगे, तब कंफर्मेशन आता है। कंफर्मेशन मिलने के बाद आप बिना जुर्माने के गाड़ी सीख और चला सकते हैं। लेकिन, आपको अपनी गाड़ी पर लाल रंग का 'L' साइन लगाना होगा, तब ही आप ड्राइव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पेपर-फाइल रखने का झंझट खत्म! अब मोबाइल में ही सेव कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे?

लाल रंग के 'L' साइन से अन्य वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस को अंदाजा हो जाता है कि आप लर्नर हैं और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के साथ सड़क पर गाड़ी चला या सीख रहे हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।