How to Change Address in Aadhaar Card: आज के समय आईडी कार्ड में सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है वह है आधार कार्ड। आधार कार्ड का इसका इस्तेमाल भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं में पहचान प्रमाण के रूप में किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में अगर नाम, फोटो, नंबर या एड्रेस में किसी प्रकार की गलती है, तो उसे समय पर अपडेट करवाना बहुत जरूरी होता है। खासकर अगर आप किसी नए जगह या घर में शिफ्ट हुए हैं, तो ऐसे में आपका पता बदल जाता है। अब ऐसे में आपके पुराने दस्तावेजों में भी वह एड्रेस नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आधार कार्ड अपडेट कराने में दिक्कत होती है।
यह दिक्कत उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब आपके पास रजिस्ट्री, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे प्रमुख सरकारी दस्तावेजों में से कोई भी नहीं है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी दिक्कत आ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि ऐसे में आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट काम आएगा।
आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करने के लिए सरकारी नियमों के अनुसार, आपको एक प्रूफ के तौर पर डॉक्यूमेंट देना पड़ता है, जो आपके नए एड्रेस के बारे में बताता है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं है, तो उस स्थिति में कौन सा दस्तावेज इस्तेमाल कर सकते हैं यह बड़ा सवाल है। लेकिन आपको बता दें कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। चलिए जानते हैं आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- Masked Aadhaar Card: होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड देने से पहले करें ये दो काम, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार
इसे भी पढ़ें- क्या आप भूल गए हैं अपने Aadhar Card का नंबर? इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।