herzindagi
image

क्या आप भूल गए हैं अपने Aadhar Card का नंबर? इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। UIDAI की वेबसाइट और अन्य सुविधाओं की मदद से आप अपना आधार नंबर ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 15:18 IST

दरअसल, UIDAI की ओर से आधार नंबर भूल जाने और अन्य समस्याओं के लिए बहुत ही आसान ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार नंबर को बिना किसी परेशानी के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बेहद जरूरी है। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने आधार नंबर की जानकारी ले सकते हैं। 

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से जानें आधार नंबर

how to apply aadhaar card offline

  • आधार नंबर जानने की प्रक्रिया के लिए आपके पास ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां से My Aadhaar के सेक्शन में जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, नाम, पिन कोड और सिक्योरिटी कैप्चा दर्ज करें।
  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • पेज पर ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार नंबर SMS या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम और पता बदलने का आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

mAadhaar ऐप से लगाएं आधार नंबर का पता

  • सबसे पहले mAadhaar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • ऐप में, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • इसके बाद, आप अपने आधार नंबर और कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: इस दिन तक आधार कार्ड को फ्री में कर सकती हैं अपडेट, बाद नाम-पता बदलवाने पर हो सकते हैं पैसे खर्च

आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी ले सकते हैं आधार कार्ड की जानकारी

aadhaar update history with mobile number

  • इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • अपनी पहचान के लिए कोई मान्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड या वोटर आईडी अपने साथ लेकर जाएं।
  • आधार केंद्र के कर्मचारी आपकी जानकारी जांचने के बाद आपका आधार नंबर प्रदान करेंगे।
  • इस तरह आप भूलने के  बाद भी अपने आधार नंबर को जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कहीं आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, जानें ऐसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।