दरअसल, UIDAI की ओर से आधार नंबर भूल जाने और अन्य समस्याओं के लिए बहुत ही आसान ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार नंबर को बिना किसी परेशानी के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बेहद जरूरी है। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने आधार नंबर की जानकारी ले सकते हैं।
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से जानें आधार नंबर
- आधार नंबर जानने की प्रक्रिया के लिए आपके पास ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से My Aadhaar के सेक्शन में जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का विकल्प चुनें।
- इसके बाद, नाम, पिन कोड और सिक्योरिटी कैप्चा दर्ज करें।
- ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- पेज पर ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार नंबर SMS या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।
mAadhaar ऐप से लगाएं आधार नंबर का पता
- सबसे पहले mAadhaar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप में, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
- इसके बाद, आप अपने आधार नंबर और कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं।
आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी ले सकते हैं आधार कार्ड की जानकारी
- इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
- अपनी पहचान के लिए कोई मान्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड या वोटर आईडी अपने साथ लेकर जाएं।
- आधार केंद्र के कर्मचारी आपकी जानकारी जांचने के बाद आपका आधार नंबर प्रदान करेंगे।
- इस तरह आप भूलने के बाद भी अपने आधार नंबर को जान सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कहीं आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, जानें ऐसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों