BHEL Recruitment 2025: इंजीनियर व सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती के लिए सुनहरा मौका, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म?

BHEL Recruitment 2025: बीएचईएल में इंजीनियर ट्रेनी एवं सुपरवाइजर ट्रेनी के 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
image

BHEL Recruitment 2025, Sarkari Naukri Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं या इच्छुक हैं, तो वे तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक चलेगी। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को इसी पात्रता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। आइए भर्ती संबंधित आवश्यक डिटेल आगे हम आपको विस्तार से बताते हैं।

भर्ती विवरण(BHEL Recruitment 2025 Application Details)

Recruitment 2025 details

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कीइस भर्ती के माध्यम से कुल 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें इंजीनियर ट्रेनी के लिए 150 पद और सुपरवाइजर ट्रेनी के लिए 250 पद शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी एक पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड(BHEL Recruitment 2025 Eligibility and Age Limitations)

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा/ पीजी डिग्री होना अनिवार्य है। बात अगर कैंडिडेट की आयुसीमा की करें तो इसके लिए अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 29 साल होनी चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पदानुसार विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर नजर डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सर्विसेज IAS-IFS की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

कब होगी परीक्षा (BHEL Recruitment 2025 Examinations Date)

vacancy for lecturer

ट्रेनी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 11, 12 और 13 अप्रैल 2025 को करवाया जाएगा। आपको बता दें कि एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में अपलोड कर दिए जाएंगे। ऑफिशियल साइट से जाकर आप डाउनलोड कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-AIIMS Recruitment 2025: इस जगह के एम्स में प्रोजेक्ट नर्स व DEO सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

एप्लीकेशन प्रॉसेस(BHEL Recruitment 2025 How To Apply)

Recruitment 2025 for students

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन स्टार्ट होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आप फॉर्म भर सकेंगे। इन पदों पर अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1072 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में मात्र 472 रुपये का भुगतान करना होता है। आपको बता दें कि इसके लिए एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी।

इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर! यहां जानें IIT और NIT में क्या है अंतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP