AIIMS Recruitment 2025: इस जगह के एम्स में प्रोजेक्ट नर्स व DEO सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

AIIMS Recruitment 2025: एम्स गोरखपुर में नर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा। आपको बता दें इन पदों पर भर्ती के लिए आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी है। आवेदकों को सीधा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आइए इसके सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
image

अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गोरखपुर की ओर से प्रोजेक्ट नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तय की गई है। खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए आपको किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आखिरी तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। चलिए इसी के साथ आगे जानते हैं कि इन पदों के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है।

भर्ती विवरण(AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025 Application Details)

medical exam

इस भर्ती के माध्यम से कुल 7 पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं। इसमें से प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III (Non-Medical) के लिए 1 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II (Non-Medical) के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III के लिए 1 पद, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I के लिए 1 पद और प्रोजेक्ट नर्स के लिए 1 पद आरक्षित है।

पात्रता एवं मापदंड(AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025 Eligibility)

एम्स की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पीएचडी/ बीएससी/ एएनएम आदि किया होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 25/28/35/40/45 वर्ष तय गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके लिए आप एम्स गोरखपुर रिक्रुटमेंड 2025 पर क्लिक करके डायरेक्ट नोटिफिकेशनडाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सर्विसेज IAS-IFS की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

चयन प्रक्रिया (AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025 Selection Process)

medical course

उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को 14 फरवरी 2025 को सुबह 8:30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट को सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक (MNC बिल्डिंग), एम्स, गोरखपुर जाना है। आपको पहले बता दें कि इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी। ऐप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025 आवेदन लिंक: https://forms.gle/34JJ1oMViiy3wySu6

इसे भी पढ़ें-RRB Group D Level 1 Recruitment 2025: रेलवे ने निकाली मैट्रिक पास युवाओं के लिए भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

AIIMS Recruitment 2025

आवेदन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पासपूर्ण रूप से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म, फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट) होना अनिवार्य है। इसके अलावा, पते का प्रमाण, जन्मतिथि का प्रमाण (10वीं प्रमाणपत्र/ जन्म प्रमाणपत्र), नवीनतम पासपोर्ट आकार की दो तस्वीरों का होना जरूरी है। यही नहीं, कैंडिडेट के पास इसके लिए श्रेणी प्रमाण पत्र यानी ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए नॉन-क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र पिछले एक वर्ष के अंदर का होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी के पास प्रासंगिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट/ 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, योग्यता डिग्री/प्रमाणपत्र) होना जरूरी है।

साक्षात्कार देना जाने वाले कैंडिडेट के पास कुछ अनुभव प्रमाण पत्र, जिसमें कार्यभार ग्रहण करने और कार्यमुक्त होने की तिथि स्पष्ट रूप से दर्शाई गई हो, वह होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने साथ इंटरव्यू में प्रकाशनों की सूची, एक मूल प्रति सहित(ऑप्शनल) के साथ गेट/ नेट क्लीयरेंस प्रमाणपत्र अगर हो तो अवश्य ले जाएं।

इसे भी पढ़ें-High Court Stenographer Recruitment 2025: इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP