JEE Main 2025 Admit Card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 2 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर कुछ दिन पहले अधिसूचना जारी की गई थी। साथ ही अब कुछ ही दिन में एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए जाएंगे। वे उम्मीदवारों जिन्होंने जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन प्रोसेस पूरा किया है, वे ऑफिशियल साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स को जेईई मेंस सेकंड अटेम्प्ट की कन्फर्म डेट और और अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर चेक करें। इस लेख में आज हम आपको परीक्षा से जुड़ी तारीख और हॉल टिकट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं , इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 परीक्षा पेपर 1 (बीटेक) के लिए 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को और पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लान) के लिए 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अगर आपको एडमिट कार्ड पर अपनी पर्सनल जानकारी में कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो आप तुरंत NTA हेल्पडेस्क से संपर्क कर उसे सही करवा सकते हैं। परीक्षा के दिन किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए सटीक जानकारी होना बहुत जरूरी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित JEE मेन परीक्षा मुख्य रूप से कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। यह तीन पाठ्यक्रमों बीटेक, बी आर्क और बी प्लान के लिए आयोजित कराई जाएगी। जबकि बीटेक और बी प्लान की परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होती हैं, बी आर्क परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसमें ड्राइंग सेक्शन ऑफलाइन आयोजित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- RRB Exam 2025: आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा की संभावित डेट सीट हुई जारी, अप्रैल में हो सकता है एग्जाम
जेईई मेन एडमिट कार्ड सेशन 2 को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड किया जा सकता है। जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से लगभग तीन दिन पहले जारी होने की उम्मीद है, जो 2 से 9 अप्रैल, 2025 तक निर्धारित हैं।
अभ्यर्थियों को आमतौर पर परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए कुछ डॉक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य है। अन्यथा आपको परीक्षा में बैठने से मना किया जा सकता है। जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट फोटो जरूर लेकर जाएं। इसके साथ ही एक बॉलपॉइंट पेन।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश बीएड आवेदन की लास्ट डेट में किया गया बदलाव, जानें कब तक फॉर्म भर सकते हैं स्टूडेंट्स और क्या जरूरी योग्यता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।