RRB Paramedical Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल पद पर होने वाली परीक्षा की तारीख को लेकर घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट और सिटी स्लिप से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार को रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर देखना होगा। जारी की गई सूचना के अनुसार, परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली है। कंप्यूटर बेस्ड इस परीक्षा का आयोजन देशभर में तय किए गए एग्जाम सेंटर पर 3 दिन तक कराई जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारियां।
परीक्षा शहर और तिथि देखने तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर लाइव कर दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CUET UG 2025: कितने नंबरों की होती है परीक्षा? जानें क्राइटेरिया, क्वालिफाइंग मार्क्स और तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स
आरआरबी की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड ओरिजिनल आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना अनिवार्य होगा। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन किया जाएगा।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती सीबीटी एग्जाम में कैंडिडेट्स से 100 ऑप्शनल प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में प्रोफेशनल एबिलिटी से 70 सवाल, जनरल अवेयरनेस के 10 प्रश्न, जनरल अर्थमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से 10 क्वेश्चन और जनरल साइंस विषय से 10 प्रश्न पूछे जायेंगे। गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए किन विषयों पर होनी चाहिए पकड़ और योग्यता?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।