कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाता है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की भाषा प्रवीणता, डोमेन-विशिष्ट ज्ञान और सामान्य योग्यता का मूल्यांकन करती है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि परीक्षा कितने नंबरों की होती है और छात्र को पास होने के लिए कितने नंबर लाने जरूरी होते हैं। साथ ही, एग्जाम पास करने के लिए कुछ टिप्स भी हम आपको बताएंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षा का पेपर कुल तीन खंडों में विभाजित होती है, जिनमें भाषा, डोमेन विषय और सामान्य परीक्षी शामिल है। प्रत्येक सेक्शन के लिए 50 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 40 प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते हैं, जिससे इस खंड के अधिकतम अंक 200 होते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर बना सकती हैं मेडिकल फील्ड में करियर, यहां जानें डिटेल्स और कॉलेज
CUET के लिए कोई निश्चित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित नहीं हैं। यह प्रतिस्पर्धात्मकता के आधार पर तय होता है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग स्टूडेंट्स को एग्जाम पास करने के लिए 45% अंक हालिस करना अनिवार्य है। प्रत्येक सही जवाब के लिए 5 नंबर दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे। वहीं अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UPSC के अलावा भारत की ये 5 परीक्षाएं भी हैं सबसे कठिन, जानें कौन-कौन सी हैं लिस्ट में शामिल
इसे भी पढ़ें- Free UPSC Books: यूपीएससी की कर रहे हैं तैयारी...इन तरीकों से फ्री में मिलेंगी किताबें, जानें पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।