How To Get UPSC Books For Free: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को खूब मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें इस परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए खूब किताबें भी पढ़नी पड़ती हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को NCERT की किताबें भी पढ़नी पड़ती हैं। ऐसा माना जाता है कि NCERT की किताबों से इन परीक्षाओं के लिए आधार तैयार होता है। साथ ही सभी विषयों के बेसिक्स को समझने में भी आसानी होती है। यूपीएससी की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ने पड़ती हैं। इसके लिए इतनी सारी किताबें खरीद पाने हर उम्मीदवार के लिए संभव नहीं है। अगर आप भी यूपीएससी के उम्मीदवार हैं और फ्री में स्टडी मैटेरियल पाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह हैं। आइए जानें, यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री में किताबें कहां मिल सकती हैं?
यह भी देखें- पहली बार देने जा रहे हैं UPSC Prelims, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों को सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए इन किताबों को पढ़ना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर कक्षा 6 से 12 तक की सभी किताबें फ्री में पीडीएफ के जरिए पढ़ सकते हैं।
epathshala.nic.in भी एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जहां आप फ्री में अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए किताबें प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको एनसीईआरटी की किताबें फ्री में मिलेंगी। यहां आप बुक्स को ऑनलाइन पढ़ने के साथ-साथ उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां आपको ऑडियो-विजुअल कंटेंट भी मिल जाएगा, जो पढ़ाई को आसान बनाता है।
लगभग सभी जगह आपको सरकारी लाइब्रेरी मिल सकती है। ऐसे में अपने शहर की सरकारी लाइब्रेरी की मेंबरशिप लें। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, नेशनल लाइब्रेरी और राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी में तो आपको यूपीएससी की तैयारी के लिए अनगिनत किताबें मिल जाएंगी। सरकारी लाइब्रेरी में मेंबरशिप फीस नाममात्र की ही होती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई ऑनलाइन ग्रुप्स बने हुए हैं, जहां कई यूपीएससी स्टूडेंट्स एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और स्टडी मटेरियल भी शेयर करते हैं। ऐसे में फेसबुक, टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए आप इन ग्रुप्स का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे आपको वैल्युएबल नोट्स, प्रैक्टिस क्वेश्चन और करंट अफेयर्स मटेरियल आराम से मिल सकता है।
बहुत से राज्यों की सरकारें और संगठन SC, ST और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ्री में कोचिंग प्रदान करते हैं। ऐसे में आप इन स्थानों से भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए किताबें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें- UPSC Civil Services: केवल IAS,IPS ही नहीं, यूपीएससी की परीक्षा के अंतर्गत मिलती हैं ये 24 तरह सरकारी नौकरियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।