अगर परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से है कम, तो प्रतियोगी परीक्षा की कर सकते हैं फ्री में कोचिंग....जानें पूरा प्रोसेस

Free Coaching Scheme: अगर आप फ्री की कोचिंग करना चाहते हैं, तो बता दें कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसी स्कीम लागू की जाती है, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र प्रतियोगी परीक्षा की मुफ्त में तैयारी कर सकें। चलिए जानते हैं कैसे पा सकते हैं दाखिला।
Free coaching Registration

Free Coaching Registration Process: 12वीं पास करने के बाद आमतौर पर प्रत्येक छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण स्टूडेंट इन परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में दाखिला नहीं ले पाते हैं। इससे उनके आगे के भविष्य पर उसका असर पड़ता है। अब ऐसे में या तो घर पर तैयारी करते हैं या पैसा कमाने बाहर निकल जाते हैं। लेकिन प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा फ्री कोचिंग करने की स्कीम लागू की जाती है ताकि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर सके।

अगर आप उत्तराखंड के अल्मोड़ा से संबंध करते हैं, तो आप फ्री में कोचिंग कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसमें कौन से छात्र शामिल हो सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि योग्यता क्या होनी चाहिए।

फ्री कोचिंग के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

Free UPSC coaching by Government

क्षेत्रीय सेवायोजन अल्मोड़ा कार्यालय अल्मोड़ा में निर्धन वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग दी जाएगी। फ्री कोचिंग में वे छात्र शामिल हो पाएंगे जिनके परिवार की सालाना कमाई 2,50,000 से कम है। इसमें 12वीं पास 18 साल से लेकर 25 वर्ष के छात्र दाखिला ले सकते हैं। इसमे विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी जैसे समूह-ग, UKSSSC, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस संबंधित तमाम उत्तराखंड की परीक्षाओं की तैयारी यहां पर कराई जाएगी। बता दें कि यह कोचिंग आकाशवाणी के पास सेवायोजन कार्यालय के अंतर्गत मॉडल कैरियर सेंटर में आयोजित कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-UP Board 12th Sample Paper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का सैंपल पेपर का ऐसे करें डाउनलोड और जानें नियम

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

Free Coaching Uttarakhand

फ्री कोचिंग करने के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 फरवरी, 2025 है। इसमें कुल 30 बच्चों के लिए सीट निर्धारित की गई है। पंजीकरण कराने के लिए छात्र सेवायोजन कार्यालय में जा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री कोचिंग की क्लासेस 15 फरवरी से शुरू की जाएंगी। आवेदन के लिए छात्र के पास बीपीएल कार्ड और आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा वे लोग जो साल 2011 से सामाजिक जातिगत जनगणना से वंचित वर्ग के परिवार के बच्चे इन कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल शिक्षक और प्राथमिक विद्यालय भर्ती के लिए 10 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, मार्च में होगी परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP