Netflix: खाली समय में हर कोई मनोरंजन के लिए मूवीज, वेब सीरीज, सीरियल और डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद करते हैं। इसके लिए आजकल कई ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है- नेटफ्लिक्स पर मूवी देखने के आदि होना। लेकिन, इन सब के बीच समस्या तब आती है, जब इंटरनेट खत्म हो जाता है या फिर आप इंटरनेट वाले एरिया से बाहर होते हैं। ऐसे में काफी ज्यादा बोरियत महसूस होता है। पर, क्या होगा जब हम आपको ये बताएंगे कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अब नेटफ्लिक्स यूजर्स इंटरनेट के बिना भी इसपर मनोरंजन कर सकेंगे। आइए जानते हैं, कैसे?
डिवाइस में नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर मूवीज देखने के लिए आपके आपके डिवाइस में नेटफ्लिक्स होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करना है। यदि आपके पास पहले से नेटफ्लिक्स अकाउंट नहीं है, तो आपको एक अकाउंट इसपर बनाना होगा।
नेटफ्लिक्स से कैसे डाउनलोड करें मूवी?
नेटफ्लिक्स अपने फोन में ओपन करने के बाद अपनी पसंदीदा मूवी या वेब सीरीज ढूंढकर, उसे सिलेक्ट करें। यहां आपको नीचे की ऐरो का एक निशान नजर आएगा, उसपर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने से पहले आप ईच्छानुसार क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप डाउनलोड सेक्शन में जाकर आप चाहें तो डाउनलोड प्रोग्रेस को देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन का ठीक होना जरूरी है। मूवीज डाउनलोड हो जाने के बाद आप डाउनलोड सेक्शन में जाकर ऑफलाइन मोड में ये फिल्में कभी भी देख सकते हैं।
बिना इंटरनेट के नेटफ्लिक्स पर कैसे देखें मूवीज?
नेटफ्लिक्स पर बिना इंटरनेट के मूवी देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करना है। इसके बाद आपको यहां से 'मेरे डाउनलोड' सेक्शन पर जाना है। आप जिस मूवी या वेब सीरीज को देखना चाहते हैं उसे चुनें और "प्ले" बटन पर टैप करके आप इसे आराम से देख सकते हैं। यह एक आसान तरीका है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें क्राइम-रोमांस से भरपूर ये खास वेब सीरीज
इन बातों का रखें ध्यान
सभी मूवी और वेब सीरीज डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं। डाउनलोड की गई मूवी और वेब सीरीज आपके डिवाइस पर सीमित समय के लिए उपलब्ध रहती हैं। आप एक समय में सीमित संख्या में मूवी और वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलााव ध्यान रखें कि आपके डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस सुनिश्चित हो। इसके अलावा, कोशिश करें कि जो मूवी आप देख चुके हों, उन्हें हटा दें। इससे डिवाइस पर जगह बचती है और आपको नए मूवीज डाउनलोड करने में भी दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये 5 वेब सीरीज फ्री में देखना ना भूलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों