इस हफ्ते ओटीटी पर देखें क्राइम-रोमांस से भरपूर ये खास वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ऐसे में इस हफ्ते आपको क्राइम-रोमांस से भरपूर कुछ खास सीरीज ओटीटी पर देखने को मिलने वाले हैं ।  

new web series on ott platform

ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज इस सप्ताह रिलीज होने वाली हैं। अगर आपको भी ओटीटी पर वेब सीरीज और नई फिल्में देखने का शौक है, तो इस वीक आपको कई नई फिल्में मिलेंगी । हर हफ्ते थिएटर के साथ ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।

थ्रो माय विंडो लुकिंग एट यू (Through My Window 3 Looking at You)

रोमांस , कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर अगर आप कोई खास फिल्म की तलाश में हैं, तो इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'थ्रो माय विंडो लुकिंग एट यू' फिल्म 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है । लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बनी इस सीरीज को एक बार जरूर देखें।

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी (The Indrani Mukerjea Story)

शीना बोरा हत्या मामले पर बनी यह खास डॉक्यूमेंट्री भी 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस खास डॉक्यूमेंट्री में आपको पत्रकारों की कहानी दिखाई गई है। पहले इसकी स्क्रीनिंग पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालांकि, अब इसे रिलीज कर दिया गया है।

इसे जरूर पढ़ें-Poacher: Alia Bhatt का नया दांव, रिमी मेहता की सीरीज 'पोचर' में निभाएंगी अहम किरदार

पोचर (Poacher)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्टकी धमाकेदार वेब सीरीज पोचर अगर आपने नहीं देखा है, तो इसे एक बार जरूर देखें। यह वेब सीरीज 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। आलिया भट्ट की यह सीरीज रिलीज के सिर्फ एक दिन के अंदर भारत में नंबर 1 की पोजीशन पर थी। इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी।

इसे जरूर पढ़ें-Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट

अथर्व (Atharva)

अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्म देखने का शौक है, तो आपको अथर्व एक बार जरूर देखना चाहिए। यह धमाकेदार फिल्म अमेजन प्राइम पर 25 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक राजू और सिमरन चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- alia bhatt Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP