herzindagi
poacher series

Poacher: Alia Bhatt का नया दांव, रिमी मेहता की सीरीज 'पोचर' में निभाएंगी अहम किरदार

Alia Bhatt अमेजन की क्राइम सीरीज 'पोचर' की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन गई हैं। इस बात के बारे में आलिया भट्टा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Editorial
Updated:- 2024-02-12, 14:09 IST

Poacher Ott Release Date: आलिया भट्ट जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं वह अपने करियर को अलग-अलग फील्ड में अपना हाथ आजमा रही हैं। 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' से 'RRR' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। साल 2012 में आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म 'डार्लिंग' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 'डार्लिंग' में एक्टिंग करने के साथ-साथ उसे प्रोड्यूस भी किया था। अब आलिया ने ओटीटी की दुनिया पर नया दांव खेला है। वह सीरीज पर आने वाली 'पोचर' सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाली हैं।

अमेजन प्राइम सीरीज पोचर में आलिया भट्ट निभा रही अहम रोल

poacher film

एक्टर और बिजनेसवुमन आलिया भट्ट अब एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इस बात का ऐलान आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए पोस्ट किया है। इस सीरीज में आलिया भट्ट इंवेस्टिकेटर के किरदार में नजर आएंगी जो जानवरों के अवैध शिकार के मुद्दे पर पड़ताल कर रही हैं।

आलिया भट्ट ने शेयर की स्टोरी की कहानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इसे भी पढ़ें- 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे सलमान खान, इस वजह से बदलना चाहते थे फिल्म का क्लाइमेक्स

आलिया ने कहा कि इस सीरीज का हिस्सा बनना मेरे और सनशाइन प्रोडक्शन के लिए बड़ी बात है। इस कहानी ने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया है। 'पोचर' सीरीज की कहानी जानवरों के अवैध शिकार पर बेस्ड है। भारत में हाथी दांत के अवैध शिकार के मुद्दे पर पड़ताल करती है। 'पोचर' सीरीज के पोस्टर में विशाल हाथी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी और दो लोग नजर आ रहे हैं। इसके विपरीत पानी में एक छवि नजर आ रही है, जिसमें कुछ लोग कुल्हाड़ी और बंदूक लिए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। (बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसस हैं चॉकलेट की दीवानी

इस दिन होगी रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

'पोचर' क्राइम सीरीज 23 फरवरी, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

इसे भी पढ़ें- कौन हैं फाइटर में ऋतिक रोशन की मंगेतर का किरदार निभाने वाली सीरत मस्त

'पोचर' सीरीज के अलावा आलिया भट्ट एक बार फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएगी। इसके बाद उनका अगला प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र-2' और करण जौहर की फिल्म 'जिगरा' में काम करेंगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।