इंटरनेट इस्तेमाल ना करने के 5 अनसुने फायदे जानें

Benefits of Not Using Internet: इंटरनेट इस्तेमाल करने के फायदे तो आपने बहुत सुने होंगे। मगर इंटरनेट इस्तेमाल ना करने के भी कुछ फायदे हैं क्या? इस आर्टिकल में जानें। 

 
without internet

Benefits of Not Using Internet: इंटरनेट की मदद से हमारी लाइफ बेशक बहुत आसान हुई है। पर अगर आप गौर करेंगे तो समझ आएगा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमारी निर्भरता पानी की तरह हो गई है। हर थोड़ी देर में फोन को चलाना और लाइक कमेंट का प्रोसेस एक जाल की तरह है। आइए इस आर्टिकल में समझते हैं कि इंटरनेट इस्तेमाल ना करने पर आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं।

मैसेज-कॉल छोड़ लोगों से मिल पाएंगे आप

होली हो या दिवाली, अब लोगों ने सब कुछ कॉल पर निपटाना शुरू कर दिया है। समय होने के बावजूद भी हम अपनों से मिलने में दिलचस्पी नहीं दिखाते, क्योंकि मैसेज-कॉल करना आसान हो गया है। अगर हमें किसी को देखने का मन करे, तो भी हम फोटो और वीडियो की मदद से देख लेते हैं। अगर इंटरनेट नहीं होगा कि शायद लोग अपनों को और भी अच्छे से जान-समझ पाएंगे।

गलत कंटेंट देखने और सुनने की आदत नहीं लगेगी

Benefits of Not Using Internet

आज यूय्यब जैसे प्लेटफार्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। फिर चाहे बच्चे हों या बड़े, कोई भी इस कंटेंट को देख और सुन सकता है। 5 मिनट रिल्स देखते-देखते कब घंटों गुजर जाते हैं, इस अंदाजा हमे भी नहीं होता है। अगर इंटरनेट नहीं होगा, तो आप और हम इस तरह की गलतियों से बचकर, सही तरीके से समय इस्तेमाल कर पाएंगे।

किताबे पढ़ने की आदत

सालों पहले तक लोग किताबे पढ़ने के लिए समय ढूंढा करते थे। मगर समय के साथ बुक्स की आदत छूटती जा रही है। लोग जो भी जानना चाहते हैं, उसी वक्त गुगल पर सवाल कर देते हैं। बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं, जो बुक्स पढ़ने की कोशिश तक नहीं करते। अगर इंटरनेट नहीं होगा, तो बड़ी संख्या में लोग किताबे पढ़ना शुरू कर देंगे।

बच्चों के लिए इंटरनेट ना इस्तेमाल करने के फायदे

खाना खाते वक्त फोन, खेलने के लिए फोन, पढ़ते वक्त फोन, सोते वक्त फोन। छोटे-छोटे बच्चे आजकल हर एक चीज के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। अगर बच्चों के पास फोन और इंटरनेट नहीं होंगे, तो वो आंखे कमजोर और बाहर निकलकर ना खेलने जैसी दिक्कतों से बच पाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःWifi Router खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP