herzindagi
add a home feature

नेटफ्लिक्स का आने वाला है नया फीचर दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने पर लगेगा चार्ज

What is netflix new feature:इस लेख में हम आपको नेटफ्लिक्स के नए फीचर के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2022-09-10, 15:27 IST

क्या आप भी अपना नेटफ्लिक्स का आईडी पासवर्ड अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं? तो आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स का आईडी पासवर्ड शेयर करने के कारण आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर एक नया फीचर जल्द ही आने वाला है।

जिसकी वजह से आपको नेटफ्लिक्स का अकाउंट शेयरिंग करने से पैसे देने पड़ सकते हैं। इस लेख में हम आपको नेटफ्लिक्स के इस फीचर के बारे में बताएंगे।

नेटफ्लिक्स पर ‘ऐड ए होम’ फीचर

netflix new feature for users

यह फीचर पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए शुरू किया गया है। यदि यूजर्स अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर करेगा तो उसे इसके लिए अलग से उसे ही चार्ज देना होगा। पर अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भारत में इसके लिए नेटफ्लिक्स यूजर्स कितना चार्ज देना होगा।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स यह फिचर अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित कई देशों में अगले महीने से 'ऐड ए होम' ऑप्शन की टेस्टिंग भी शुरू करेगा।

यूजर्स कर सकेंगे अकाउंट को कंट्रोल

New feature Of netflix

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स कंपनी के सीईओरीड हेस्टिंग्स ने कहा कि बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान पर यूजर्स एक एक्स्ट्रा होम जोड़ सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स दो और एक्स्ट्रा होम नेटफ्लिक्स अकाउंट पर जोड़ सकेंगे। नेटफ्लिक्स इन देशों में यूजर्स को यह कंट्रोल करने की भी ऑप्शन देगा कि उनके अकाउंट का उपयोग किस जगह से किया जा रहा है।

साथ ही नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को यह उन्हें जब चाहें सेटिंग पेज से होम्स को हटाने का ऑप्शन भी देगा।

इसे भी पढ़ें:थिएटर में नहीं देख पाए ये फिल्में तो न करें मालाल, अब OTT पर मिल जाएगा फुल इंटरटेनमेंट

अकाउंट शेयरिंग से इन्वेस्टमेंट कम

नेटफ्लिक्स कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्टर चेंगई लॉन्ग ने बताया है कि 'हमारे यूजर्स नेटफ्लिक्स फिल्मों और टीवी शो को देखना बहुत पसंद करते हैं कि वे उन्हें अधिक से अधिक शेयर करना चाहते हैं।

लेकिन अकाउंट के पासवर्ड शेयर करने की वजह से हमारा इन्वेस्टमेंट कम हो जाता है।' इस वजह से भी यह फीचर लाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ये मनोरंजक शो और फिल्में बना देंगी आपका दिन

क्यों लाया गया है यह फीचर?

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की माइक्रोसॉफ्ट के साथ एडवरटाइजिंग पार्टनरशिप हुई है जिसकी वजह से आप आने वाले दिनों में लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो बेहद कम कीमत पर देख पाएंगे। पिछले कुछ समय से लगातार घटते यूजर बेस की वजह से नेटफ्लिक्स को 'ऐड ए होम' वाले फीचर को लाना पड़ा है।

जिन देशों में इस फीचर को लाया गया है कर दिया गया है वहां पर अकाउंट शेयरिंग को यूज करने पर लगभग 250 रुपए देने होंगे।

तो यह थी जानकारी नेटफ्लिक्स से जुड़ी हुई।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- unsplash/freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।