मल्टीमीडिया फोन आने के बाद लोगों का जीवन बहुत हद तक आसान हो गया। लोग जब चाहें तब हसीन पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। कई लोग स्मार्ट फोन से खूबसूरत-खूबसूरत तस्वीर लेना बहुत पसंद करते हैं। आज के समय में सिर्फ तस्वीर ही नहीं बल्कि स्मार्ट फोन से वीडियो बनाना भी बहुत पसंद करते हैं।
किसी जगह घूमने जाना हो या किसी दूसरी जगह भोजन करने जाना हो मोबाइल से वीडियो बनाना आम बात है। शादी-ब्याह या पार्टी में भी आजकल मोबाइल से वीडियो बनाना लोग पसंद करते हैं। इसके अलावा घर पर कुकिंग का वीडियो बनाना हो तो मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन कई लोगों को सही जानकारी नहीं होती है जिकसी वजह से वीडियो की क्वालिटी भी ख़राब हो जाती है। ऐसे में इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल से हाई क्वालिटी वीडियो शूट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आई फोन में हाई क्वालिटी वीडियो कैसे शूट करें?
इस आर्टिकल में सबसे पहले आई फोन के बारे में जिक्र करते हैं, क्योंकि आजकल जो भी वीडियो बनाने का शौक रखता है वो आई फ़ोन ज़रूर रखता है। कई लोग कुकिंग, शादी-ब्याह या फिर पार्टी का वीडियो आई फ़ोन से बनाते हैं। हाई क्वालिटी वीडियो शूट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले आप आई फ़ोन की सेटिंग को ओपन करें।
- सेटिंग ओपन करने के बाद आपको कैमरा ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप कैमरा पर क्लिक करेंगे आपको ऑप्शन में फोर्मट्स, रिकॉर्ड वीडियो और रिकॉर्ड स्लो-मो का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको फोर्मट्स पर क्लिक करना और और high efficiency रेजोल्यूशन सेलेक्ट करना होगा।(क्या आपका स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट करता है?)
- इसके बाद रिकॉर्ड वीडियो पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप रिकॉर्ड वीडियो पर करेंगे आपको ऑप्शन में 720p HD at 30fps रेजोल्यूशन, 1080 HD at 30fps या फिर 1080p HD at 60fbs को सलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके अलावा ऑप्शन में 4k रेजोल्यूशन भी मौजूद रहता है जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग से बाहर आ जाए।
- अब आप वीडियो शूट करें। इससे आई फ़ोन से हाई क्वालिटी का वीडियो शूट होता है।
एंड्रॉयड फोन में हाई क्वालिटी वीडियो कैसे शूट करें?
आई फ़ोन की तरह एंड्रॉयड फोन में हाई क्वालिटी का वीडियो शूट करना आसान नहीं होता है, क्योंकि कैसे की सेटिंग में वीडियो की साइज़ बढ़ाने का ऑप्शन नहीं होता है। हालांकि, एंड्रॉयड फोन में HDR का ऑप्शन होता है जिसे ऑन करके वीडियो शूट करते हैं तो वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो सकती है।(मोबाइल चोरी होने पर फॉलो करें या 1 ट्रिक)
अगर आप आई फ़ोन की तरह एंड्रॉयड फोन में भी 1080 HD या फिर 4k रेजल्यूशन वीडियो शूट करना है तो फिर आपको कुछ अन्य ऐप डाउनलोड करने पड़ सकते हैं। इसके लिए आप हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करके वीडियो शूट कर सकते हैं। ऐसे कई लोग है जो इस टिप्स को फॉलो करते हैं। ऐसे में यह आप भी टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:WhatsApp पर अपनी फोटो से बना सकते हैं क्रिएटिव स्टीकर्स, जानें कैसे
स्मार्टफ़ोन में हाई क्वालिटी वीडियो शूट करने के अन्य टिप्स
- किसी भी स्मार्टफ़ोन से वीडियो शूट करने से पहले रौशनी का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। अगर रौशनी सही नहीं है तो वीडियो की क्वालिटी भी सही नहीं होती है।
- किसी भी वीडियो को शूट करने के लिए ट्राईपॉड का इस्तेमाल ज़रूर करें। अगर ट्राईपॉड का इस्तेमाल करते हैं तो वीडियो शूट करते हैं तो हिलेगा नहीं और रिकॉर्डिंग भी बेहतर होगी।
- किसी भी मोबाइल से वीडियो शूट करने से पहले लेंस की सफाई करना न भूलें। इससे वीडियो क्वालिटी पर बहुत असर पड़ता है।
- स्मार्टफ़ोन से वीडियो शूट करते समय जूम ऑन ऑफ़ करने से बचें, क्योंकि इससे भी वीडियो की क्वालिटी पर असर पड़ता है।
- वीडियो शूट करते समय बैकग्राउंड का भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@i.ytimg,sutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों