मोबाइल गुम और चोरी होने पर बहुत काम आएगी यह 1 ट्रिक

मोबाइल गुम और चोरी होने पर आप आसानी से मालूम कर रहे हैं कि मोबाइल कहां है। जानिए कैसे?

how to find imei number of any phone

आज के समय में लगभग हर किसी के पास साधरण या फिर स्मार्ट फ़ोन ज़रूर होता है। एक तरह से मोबाइल के बिना इंसान पंगु है। लेकिन, आजकल भी यह देखा जाता है कि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो उन्हें यह मालूम ही नहीं चलता है कि मोबाइल कहां और कौन इस्तेमाल कर रहा है।

लेकिन आपके मोबाइल में एक ऐसी चीज है जिसे आप फॉलो करते हैं तो आसानी से मालूम कर सकते हैं कि मोबाइल कहां और कौन इस्तेमाल कर रहा है।

जी हां, इस लेख में हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके चोरी या गुम हुए मोबाइल का पता मालूम कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

Imei Number Tracker

अगर आपको यह मालूम करना है कि चोरी या गुम हुआ मोबाइल कहां और कौन इस्तेमाल कर रहा है तो फिर आपको मोबाइल IMEI नंबर नोट करके रखना पड़ेगा। IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है और इस नंबर से मालूम कर सकते हैं कि आपका फ़ोन कहां है।

क्या होता है IMEI?

आपको बता दें कि हर मोबाइल में 15 अंकों का एक नंबर होता है जिसे IMEI नंबर कहते हैं। यह एक यूनिक नंबर है जो आधिकारिक तौर पर बेचे गए प्रत्येक हैंडसेट के साथ दिया जाता है और जिससे मालूम चलता है कि फ़ोन कहां है और कौन इस्तेमाल कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान

मोबाइल में IMEI कैसे मालूम करें?

how to find imei number own my phone in hindi

मोबाइल से IMEI मालूम करना बहुत आसान काम है। इसके लिए ussd कोड के माध्यम से आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए अपने फ़ोन पर *#06# डायल करके कॉलिंग बटन प्रेस करें। जैसे ही आप कॉलिंग बटन प्रेस करेंगे मोबाइल के स्क्रीन पर IMEI नंबर डिस्प्ले होने लगेगा। आपको बता दें कि *#06# एक यूनिवर्सल नंबर है।(इंस्टाग्राम पर भी बना सकते हैं ग्रुप चैट)

मोबाइल सेटिंग में मालूम करें IMEI नंबर

आप मोबाइल सेटिंग में जाकर भी IMEI नंबर मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर अबाउट के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको ऑप्शन में IMEI नंबर दिख जाएगा।

इसे भी पढ़ें:व्हाट्सएप ग्रुप में एड नहीं होना चाहते हैं तो फॉलो करें ये ट्रिक्स

फ़ोन का बॉक्स या बिल चेक करें

How To Get Imei Number tips

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि लगभग हर मोबाइल के बॉक्स या बिल, दोनों पर IMEI नंबर लिखा होता है। ऐसे में अगर मोबाइल नहीं है तो बॉक्स या बिल पर IMEI देख सकते हैं। इसलिए भविष्य के लिए मोबाइल का बॉक्स या बिल को संभाल कर रखें।(फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के टिप्स)

नोट:-मोबाइल चोरी या गुम होने पर IMEI के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस आसानी से IMEI नंबर से ट्रैक करके मोबाइल का पता लगा लेती है। आपको यह भी बता दें कि मोबाइल तभी ट्रैक होता है जब वो ऑन हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP