Whatsapp Tricks And Tips: अगर 10 व्यक्ति से पूछा जाए कि सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन कौन सा है तो लगभग 8-9 लोग बिन किसी शक के सीधे वॉट्सएप का ही नाम लेंगे। आज की तारीख में करोड़ों भारतीय लोग इसी मैसेजिंग एप के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं।
वॉट्सएप में पहले फीचर्स बहुत कम होता था, लेकिन धीरे-धीरे ऐसे कई फीचर्स अपडेट हुए जिसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। जैसे-वीडियो कॉलिंग, पैसे ट्रांसफर करना, इमोजी भेजना आदि।
वॉट्सएप पर स्टीकर भेजना भी आजकल ट्रेंड में है। कई लोग अपनी तस्वीर को स्टिकर के रूप में तब्दील करके दोस्त, परिवार आदि लोगों को सेंड करते रहते हैं।
ऐसे में अगर आपको नहीं मालूम है कि वॉट्सएप खुद से स्टीकर कैसे बनाते हैं तो फिर हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
वॉट्सएप स्टिकर बनाने से पहले यह जान लेते हैं कि वॉट्सएप कस्टम स्टिकर क्या है? दरअसल, कस्टम स्टिकर के माध्यम में आप किसी भी तस्वीर को अपने तरीके से बदलाव करके दूसरे व्यक्ति को सेंड कर सकते हैं। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि यह फीचर वाट्सऐप फॉर वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर ही उपलब्ध है। यह फीचर इमोजी सेक्शन में उपलब्ध है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:क्या आपका स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट करता है? इन स्टेप्स से मालूम करें
इसे भी पढ़ें:घर बैठे पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए कैसे
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन फीचर्स को आप कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर टेबलेट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एंड्रॉयड फ़ोन और आईफ़ोन में कस्टम स्टिकर बनाने के लिए थर्ड ऐप का सहारा लेना पड़ता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit:(@maketecheasier)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।