herzindagi
image

एक बार में ही 200 से ज्यादा लोगों को भेज सकती हैं व्हाट्सएप पर मैसेज? बस इस ट्रिक का ऐसे करना होगा इस्तेमाल

अगर हम आपसे कहें कि आप एक साथ 200 से ज्यादा लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकती हैं, तो शायद यह बात आपको अजीब लग सकती हैं। लेकिन आपको बता दें, ऐसा सही में है। इसके लिए आपको बल्क ब्रॉडकास्ट मैसेज फीचर की मदद लेनी पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 18:32 IST

How to use broadcast lists: वर्तमान में हम सभी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में हम सभी ने कभी न कभी एक साथ 05, 10 या 15 लोगों को एक साथ फोटो या वीडियो तो जरूर शेयर किया होगा। लेकिन वॉट्सऐप की तरफ से एक साथ केवल 5 लोगों को मैसेज भेजने की परमिशन दी गई है।

अगर आपको 10 लोगों को कुछ शेयर करना है, तो दो बार इस प्रोसेस करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक दो या नहीं बल्कि 200 से ज्यादा लोगों को मैसेज और वीडियो भेज सकती हैं। जी हां एक साथ, इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप एक साथ कई लोगों को मैसेज सेंड कर सकती हैं।

कैसे भेज सकते हैं कई लोगों को एक साथ मैसेज?

send message to multiple contacts

इसे भी पढ़ें- वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ

एक साथ 200 से ज्यादा लोगों को फाइल या मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप ने यूजर्स को Broadcast Lists फीचर की सुविधा दी है। यह अपडेट आपको बिना ग्रुप बनाए एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा देता है। नई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के सबसे पहले ऐप खोलें। इसके बाद राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। यहां दिख रहे New Broadcast फीचर पर क्लिक करें। न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक कर उन कांटेक्ट को चुनें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं। इसकी अधिकतम संख्या 256 है।

क्या है ब्रॉडकास्ट लिस्ट?

whatsapp tips and tricks

यह एक विशेष सुविधा है जो आपको एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजने की अनुमति देती है। जब आप इस फीचर का उपयोग करते हैं, तो आपका मैसेज हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से भेजा जाता है। इसका मतलब है कि हर व्यक्ति को ऐसा लगेगा कि आपने सिर्फ उन्हें ही मैसेज किया है, भले ही आपने एक ही मैसेज कई लोगों को भेजा हो।

इसे भी पढ़ें- Tech Tips: पेमेंट कटने से मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।