सोशल मीडिया पर मौजूद इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट लाता रहता है ताकि वह उनके काम को आसान बना सके। बता दें, अगर आप इंस्टाग्राम का अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो आप ब्रॉडकास्ट चैनल का यूज कर सकती हैं। इसके तहत आप इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट, कंटेंट और ईवेंट की जानकारी को अपने फैंस के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही फॉलोवर्स के साथ कोलेबरेशन, मीट-अप जैसे मैसेज भी कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको ब्रॉडकास्ट चैनल को बनाने से लेकर इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे बनाएं?
- फीड में सबसे ऊपर दाईं ओर send या messenger पर टैप करें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद पेंसिल आइकन यानी न्यू मैसेज पर टैप करें।
- अब यहां पर क्रिएट ब्रॉडकास्ट चैनल पर टैप कर चैनल का नाम डालें।
- इसके बाद अपने चैनल के लिए ऑडियंस चुन चैनल कब समाप्त होगा मेंशन करें।
- अपने चैनल को अपनी प्रोफाइल पर दिखाने का विकल्प चुनें।
इसे भी पढ़ें-हाई सिक्योरिटी के बाद भी हैक हो सकता है आपका WhatsApp Account, भूलकर की न करें ये गलतियां
ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे देखें?
- इसके लिए सबसे ऊपर दाईं ओर, आप send या messenger और फिर ऊपर चैनल पर टैप करके Instagram ऐप में अपना ब्रॉडकास्ट चैनल देख सकते हैं।
- ध्यान रखें कि ब्रॉडकास्ट चैनल धीरे-धीरे Instagram पर रिलीज हो रहे हैं और इस समय सभी लोगों के लिए यह उपलब्ध नहीं हैं। बता देंब्रॉडकास्ट चैनल 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले पब्लिक अकाउंट द्वारा शुरू किए जा सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट चैनल का इस्तेमाल कैसे करें?
- अपने Instagram इनबॉक्स से या अपनी प्रोफाइल पर क्रिएट बटन से ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करें।
- आपके फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने के लिए एक बार की सूचना मिलेगी।सिर्फ जोड़ने वाले फॉलोअर्स को ही नए अपडेट के लिए बाद में सूचना मिलेगी।
- आप स्टोरीज में 'ज्वाइन चैनल' स्टिकर का इस्तेमाल करके या अपनी प्रोफाइल पर चैनल लिंक पिन करके फॉलोअर्स को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट चैनल का फायदा
- कंटेंट पोस्ट करने के लिए जब आप अपने मुख्य फीड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप ब्रॉडकास्ट चैनल का इस्तेमाल अपने करीबी फॉलोअर्स को अपने द्वारा जारी किए जा रहे सामान के बारे में अपडेट करने के लिए करते हैं। वह अपने मुख्य फीड पर अपने बाकी फॉलोअर्स को अपडेट करने से पहले उन्हें अपडेट करते हैं, जिससे उनके सबसे बड़े प्रशंसकों के साथ गहरा संबंध बनाने में मदद मिलती है।
- यदि आप अपनी कंपनी को सोशल मीडिया पर चलाते हैं , तो आप नए न्यूजलेटर या ब्लॉग पर पोस्ट किए गए नए लेख की अनाउंसमेंट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आप इस पर जरूरी अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं कि आप कब कहां जा रहे हैं।
- आपके फॉलोवर्स ब्रॉडकास्ट चैनल में आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन वे आपके संदेशों पर रिएक्शन दे सकते हैं और आपको वोट कर सकते हैं। आप अपने फॉलोवर्स से यह पूछने का एक अच्छा तरीका है, कि वे क्या सोचते हैं।
इसे भी पढ़ें-फोन में हर जगह क्या आपने भी लगा रखा है एक ही पासवर्ड? क्रिएट करते समय न करें ये गलतियां वर्ना हो सकती है परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों