Tech Tips: पेमेंट कटने से मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?

फोनपे या गूगल पे ऐप में ऑटो पे ऑप्शन को डी-एक्टिवेट करने के लिए, ये कदम उठाए जा सकते हैं। अगर फिर भी समस्या हल नहीं हो रही है, तो ऐप के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।

can remove your autopay, payment reminders

आजकल, ऑटो पे सुविधा बहुत इस्तेमाल है, खासकर जब बिलों का भुगतान समय पर करना होता है। लेकिन, कभी-कभी आपको किसी खास ऑटो पे को बंद करने की जरूरत हो सकती है। चिंता न करें, यह बहुत आसान है। हर महीने पेमेंट की चिंता से बचने के लिए आपने ऐप सब्सक्रिप्शन का ऑटोपे सेट कर लिया, लेकिन अब अगर आप इसे हटाना चाहते हैं और आपको ऑटोपे रिमूव करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आसानी से ऑटो पे को रिमूव कर सकते हैं और अनचाहे खर्चों से बच सकते हैं।

deactivate autopay option in phonepe and google pay

फोन पे ऐप में ऑटोपे विकल्प को निष्क्रिय करने के लिए, ये कदम उठाए जा सकते हैं

  • फोन पे ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन के अंतर्गत ऑटोपे पर टैप करें।
  • संबंधित ऑटोपे चुनें।
  • ऑटोपे हटाएं और पुष्टि करें पर टैप करें।

अगर ऑटो पे वॉलेट से जुड़ा है, तो ये कदम उठाए जा सकते हैं

  • Payments Methods, पेमेंट माध्यम सेक्शन के अंतर्गत PhonePe Wallet, PhonePe वॉलेट पर टैप करें।
  • वॉलेट ऑटो टॉप-अप प्रबंधित करें टैप करें।
  • Remove AutoPay, ऑटोपे हटाएं चुनें और Confirm, पुष्टि करें पर टैप करें।

इसे भी पढ़ें: Block Ads: फोन के साथ यूट्यूब पर भी लगातार विज्ञापन आने से हैं परेशान, आज ही इस सेटिंग से करें बंद

ऑटोपे रिमूव करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

how to deactivate autopay option in phonepe  google pay

1. ऐप की सेटिंग में जाएं

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में उस ऐप को खोलें जिसका सब्सक्रिप्शन आपने लिया है। ऐप के सेटिंग्स या अकाउंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।

2. सब्सक्रिप्शन मैनेज करें

सेटिंग्स में सब्सक्रिप्शन या बिलिंग ऑप्शन खोजें। यहां आपको आपके एक्टिव सब्सक्रिप्शंस की लिस्ट दिखेगी।

3. ऑटो पे ऑप्शन को खोजें

सब्सक्रिप्शन सेटिंग्स में ऑटो पर या ऑटो-रिन्यूवल ऑप्शन को खोजें। अगर ऑटो पे ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो एडवांस्ड या पेमेंट सेटिंग्स में देखें।

deactivate autopay option phonepe and google pay

4. ऑटो पे को रिमूव करें

ऑटो पे या ऑटो-रिन्यूअल ऑप्शन मिलने पर उसे डिसेबल या टर्न ऑफ करें। इसके लिए आपको कंफर्मेशन मांगी जा सकती है, तो ध्यान से निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक के साथ करना चाहते हैं डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप

5. कन्फर्मेशन

ऑटो पे डिसेबल करने के बाद, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज या ईमेल मिलेगा। इसे चेक करें और सुनिश्चित करें कि आपका ऑटो पे सफलतापूर्वक रिमूव हो गया है।

अगर आपको ऐप में ऑटो पे डिसेबल करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो ऐप की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और वहां से सब्सक्रिप्शन सेटिंग्स में चेक करें। अगर फिर भी समस्या हल नहीं हो रही है, तो ऐप के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। वे आपकी सहायता करेंगे और ऑटो पे रिमूव करने में मदद करेंगे। अगर आपने अपने बैंक अकाउंट या कार्ड से ऑटो पे सेट किया है और ऐप से रिमूव नहीं हो रहा है, तो अपने बैंक से संपर्क करें और ऑटो पे कैंसल करने का अनुरोध करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP