Block Ads: फोन के साथ यूट्यूब पर भी लगातार विज्ञापन आने से हैं परेशान, आज ही इस सेटिंग से करें बंद

फोन पर आने वाले विज्ञापन, सर्च इंजन पर की गई सर्चेस के आधार पर होते हैं। वहीं अगर फोन पर बार-बार विज्ञापन आने से परेशान हैं तो आप इन तरीकों से चेंज कर सकते हैं।

stop advertisements on android phone and you tube

How to block Ads in Phone and Youtube: अगर आप मोबाइल फोन यूजर हैं और आप अपने एंड्रॉइड फोन पर या यूट्यूब पर आने वाली विज्ञापन से परेशान हो चुके हैं, साथ ही इसके अलावा आपका फोन की सिक्योरिटी के लिहाज से खतरे में हो सकती है। लेकिन घबराने की बात नहीं है। आप इन आसान ट्रिक का इस्तेमाल करके विज्ञापन हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। यह ट्रिक एंड्रॉइड फोन के लिए है और इसमें आपका फोन रूट होना जरूरी है।

आपके बता दें, फोन पर आने वाले विज्ञापन, सर्च इंजन पर की गई सर्चेस के आधार पर होते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप फोन पर किसी फिटनेस ट्रेनर को सर्च कर रहे हैं, तो कुछ ही देर बाद आपको इससे जुड़ी या डाइट को लेकर ऐड दिखने लगेगी।

How do I stop ads on my Android phone, Can you block ads on Android

फोन पर आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:

एडवरटाइजिंग आईडी को डिलीट या रीसेट कर लें

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  • यहां Manage your google account के ऑप्शन पर जाएं।
  • अब Ads या Advertisement ऑप्शन को खोजें और सिलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद Opt out of personalized ads या Turn off interest-based ads जैसे ऑप्शन को चुन लें।
  • कुछ फोन में, Delete Advertising ID, Reset Advertising ID या Reset Ad ID का ऑप्शन भी होता है। इसे चुनें या फोन के ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट कर लें।
  • एडवरटाइजिंग आईडी को रीसेट करने के बाद, फोन को रीस्टार्ट या डिलीट कर लें।
  • ऐसा करने से आपको किसी भी कंपनी की तरफ से विज्ञापन नहीं दिखाई देगा।

सेटिंग में जा कर लोकेशन को बंद कर लें

  • इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में जाकर
  • Data and Privacy में क्लिक कर के Web and app की एक्टिविटी को बंद करना है।
  • या फिर Data and Privacy के सेटिंग में जा कर लोकेशन को बंद कर देना है।
How do stop ads on my Android phone, Can you block ads on Android

इसे भी पढे़ं: इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक के साथ करना चाहते हैं डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप

एड ब्लॉकर ऐप का करें इस्तेमाल करें

  • आखिर में आप चाहें तो एड ब्लॉकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Google Play Store और App Store पर कई तरह के एड ब्लॉकर ऐप उपलब्ध हैं।
  • एंड्रॉइड सेटिंग में जाकर, ऐप्स टैप करें।
  • वह ब्राउजर चुनें जिसके लिए आप परमिशन कस्टमाइज करना चाहते हैं।
  • अब परमिशन टैप करें।
  • इसके बाद सूचनाएं चुन लें।
  • एंड्रॉइड ब्राउजर के लिए नोटिफिकेसन परमिशन को ब्लॉक करने के लिए टॉगल बंद करें।
  • एंड्रॉइड फोन पर, प्राइवेट DNS टाइप करके सर्च करें।
  • प्राइवेट DNS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। इनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट नेम होगा।
  • इनमें से आपको प्राइवेट DNS प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प को चुनना है।
  • इस बॉक्स में बिना कोट्स और हिट सेव के dns.adguard.com टाइप करके दर्ज करना होगा।

इसे भी पढे़ं: अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

stop ads on my Android phone, Can you block ads on Android

यूट्यूब पर विज्ञापन बंद करने के लिए, आप ये तरीके आजमा सकते हैं

  • सबसे पहले YouTube Studio में साइन इन करें।
  • फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
  • अब चैनल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एडवांस सेटिंग पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे, विज्ञापन सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
  • दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करें बॉक्स चुनें।
  • अपने लैपटॉप के ब्राउजर पर Adblock For YouTube एक्सटेंशन इंस्टॉल करें।
  • Google Play Store से एड्स ब्लॉकर ऐप डाउनलोड करें।
  • इंटरनेट एक्स्प्लोरर खोलें और Enable पर क्लिक कर लें।
  • किसी यूट्यूब वीडियो को चलाकर देखें। इससे यूट्यूब पर विज्ञापन बंद हो जाएगा।

आप यूट्यूब पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए, इन तरीकों को भी आजमा सकते हैं

  • Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser ऐप डाउनलोड करें।
  • Adblock Plus की डिफ़ॉल्ट सेटिंग के जरिए यूट्यूब के विज्ञापन ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP