आज के समय हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। अगर इसमें थोड़ी सी भी कोई दिक्कत आ जाती है, यूजर परेशान हो जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति फोन को लेकर तुरंत सर्विस सेंटर या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंच जाता है। फोन में भले ही थोड़ी सी दिक्कत हो लेकिन उसे सही करने में अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ जाता है। फोन में होने वाली सबसे बड़ी दिक्कत, जिसे हर किसी को फेस करना पड़ता है वह है सही से आवाज का न आना। अगर आपके फोन में क्लीनिंग कराने के बाद भी स्पीकर से सही आवाज नहीं आ रही है, तो आप फोन सेटिंग में बदलाव कर इसे सही कर सकती हैं।
फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार फोन में होने वाली दिक्कत को मोबाइल फोन को रीस्टार्ट या स्विच ऑफ करके ऑन करने से समस्याएं सही होती है। ऐसे में अगर आपके फोन में अचानक दिक्कत होती है, तो उसे यह तरीका अपनाकर सही कर सकती हैं।
माइक्रोफोन सेटिंग में करें यह बदलाव
- अगर आप iPhone यूजर हैं और आपके फोन में स्पीकर से सही आवाज नहीं आ रही है, तो आप नीचे बताए गए प्रोसेस को अपनाकर सही कर सकती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद माइक्रोफोन पर जाकर यह देखें कि उस ऐप को माइक्रोफोन एक्सेस की अनुमति है जो आप उपयोग कर सही कर सकते हैं।
Android फोन में कैसे सही करें स्पीकर
- अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप साउंड स्पीकर को सही करने के लिए सेटिंग में यह बदलाव कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग में जाएं।
- अब यहां पर सेटिंग को ओपन कर उसमें दिख रहे साउंड एंड वाइब्रेशन पर जाकर क्लिक करना है।
- इसके बाद वॉल्यूम ऑप्शन के ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कस्टम वॉल्यूम सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा।
- अब आप यहां पर मीडिया वॉल्यूम सेटिंग को ऑन करके लिमिट को घटा बढ़ा सकते हैं।
- इसके साथ आप साउंड इफेक्ट का भी इस्तेमाल कर एडॉप्ट सेटिंग का यूज कर सकते हैं।
धूल की जांच करें
इसके बाद भी अगर आपके फोन की वॉल्यूम सही नहीं हुई है, तो यह चेक करें कि माइक्रोफोन में धूल तो नहीं फंसी है। इसे साफ करने के लिए आप एक पतली, सूखी ब्रश या एयर ब्लोअर का उपयोग करें। ध्यान रखें कि अधिक जोर न डालें। ऐसा करने से पार्ट खराब हो सकता है।
फोन को अपडेट करें
कई बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी कई दिक्कतें होती हैं। ऐसे में समय-समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें-Google Chrome पर ऐसे करें गेस्ट मोड एक्टिव, साथ ही जानें इससे जुड़े टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों